धनबाद : डीवीसी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद विस्थापितों का अनशन समाप्त
Maithon : डीवीसी मैथन परियोजना के प्रशासनिक भवन के समक्ष दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले चल रहा विस्थापितों का अनशन शनिवार को डीवीसी प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया. नौकरी या उसके बदले एकमुश्त 15 लाख रुपये मुआवजा की मांग को लेकर विस्थापित गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल […]
Maithon : डीवीसी मैथन परियोजना के प्रशासनिक भवन के समक्ष दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले चल रहा विस्थापितों का अनशन शनिवार को डीवीसी प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया. नौकरी या उसके बदले एकमुश्त 15 लाख रुपये मुआवजा की मांग को लेकर विस्थापित गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे. शनिवार की दोपहर करीब एक बजे डीवीसी मैथन के उप महाप्रबंधक अनूप पुरकायस्थ ने विस्थापितों के साथ सकारात्मक वार्ता की. प्रबंधन ने मांगों की पूर्ति के लिए एक माह का समय मांगा है. जिस पर विस्थापितों ने अपनी सहमति जताई. इसके बाद उप महाप्रबंधक पुरकायस्थ ने विस्थापितों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया.
समिति के अध्यक्ष वासुदेव महतो ने बताया कि प्रबंधन के विशेष आग्रह पर एक माह का समय दिया गया है. यदि एक माह के अंदर मांगों की पूर्ति नहीं की गई, तो डीवीसी का चक्का जाम कर जोरदार आंदोलन शुरू किया जाएगा. इधर, डीवीसी प्रबंधन की ओर से कहा गया कि विस्थापितों की अधिकतर मांगें पूरी कर दी गई हैं. कुछ मांगों में तकनीकी कारणों से विलंब हुआ है, जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : दिव्यांगों का स्कूल पहला कदम के पदाधिकारी राज्यपाल से मिले
What's Your Reaction?