Jadugora: डिवाइन मिशन स्कूल हितकु में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
Jadugora: डिवाइन मिशन स्कूल, हितकु (नरवा पहाड़ ) में आज शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस मौके पर बच्चों ने खेलकूद में जबरदस्त दम दिखाया 7 वर्गों में रखी गई थी प्रतियोगिता खेलकूद प्रतियोगिता में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी समेत कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को 7 […]
Jadugora: डिवाइन मिशन स्कूल, हितकु (नरवा पहाड़ ) में आज शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस मौके पर बच्चों ने खेलकूद में जबरदस्त दम दिखाया
7 वर्गों में रखी गई थी प्रतियोगिता
खेलकूद प्रतियोगिता में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी समेत कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को 7 वर्गों में रखा गया था. ग्रुप के अनुसार 50 मी, 100 मीटर, 200 मी रेस, हर्डल रेस, स्किपिंग रेस, स्पून मार्बल रेस, रिले रेस, स्पाइडर रेस, स्लो साइकिल रेस, बिस्किट रेस का शानदार प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया. सभी प्रतिभागी अपने-अपने खेल के प्रति काफी उत्साहित दिखे तथा गंभीरता से अपनी भूमिका का निर्वाह किया. विभिन्न खेलों के विजेता उपविजेता को मेडल, प्रमाण पत्र दिया गया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल दिया गया.
अभिभावक, अतिथियों एवं स्टाफ ने भी भाग लिया
बच्चों के अतिरिक्त गेस्ट के लिए हांडी फोड़ना और महिलाओं के लिए बैलून फोड़ना तथा शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन हुआ. उपस्थित लोगों ने आकर्षक प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया. अभिभावक, अतिथियों एवं स्टाफ को भी पुरस्कार प्रदान किया गया. सुहाना मौसम आयोजन में चार चांद लगा रहा था.
विद्यालय कम समय में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा : जेपी सिंह
समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता जेपी सिंह ने विद्यालय के कार्यों को सराहा तथा कहा कि विद्यालय कम समय में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है. प्राचार्य विवेक विशाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि विद्यालय अपने बच्चों की प्रति सजग रहते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है.
कार्यक्रम की सफलता में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम की तैयारी एवं सफलतापूर्वक संचालन में मोनिका पांडे, रूप दास, पूजा कुमारी, नीतीश तिवारी,कंचन महतो, प्रियांशु, सुमन, मुकेश कुमार,भवानी, सावित्री, पिंकी, एवं अरुण दास का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा. विजेता प्रतिभागियों में शुभम सिंह, पायल रानी दस, रेणुका मुर्मू, तनीषा दास, देव राज सरदार, देबू सिंग, अमन भक्त, मीना लक्ष्मी तीयू एवं आयुषी दास का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए लिसा गुड़िया एवं सुशीला देवगम की भूमिका को लोगों ने काफी सराहा.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व सांसद बिद्युत महतो ने किया विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास
What's Your Reaction?