धनबाद : थाना प्रभारियों से मिलकर वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करें- डीसी II समेत 2 खबरें
Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. न्यू टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें वल्नरेबल मैपिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. डीसी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करेंगे. […] The post धनबाद : थाना प्रभारियों से मिलकर वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करें- डीसी II समेत 2 खबरें appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. न्यू टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें वल्नरेबल मैपिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. डीसी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करेंगे. रिपोर्ट तैयार करते समय वहां की विधि व्यवस्था, आपराधिक घटनाएं, पिछले चुनावों में घटित घटनाएं, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता, धन-बल का प्रभाव सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार करें. उन्होंने कहा कि वल्नरेबल मैपिंग चुनाव प्रक्रिया की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. करोड़ों लोगों को हमारी निर्वाचन प्रक्रिया पर भरोसा है. हम सब इस मजबूत व्यवस्था का एक अंग हैँ. जिस प्रकार लोकसभा चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हुए, उसी प्रकार अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराएं. साथ ही उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव से पूर्व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन बार अपने मतदान केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान के दिन की जिम्मेदारी, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट, मतदान के दिन की सुविधा, कतार मैनेजमेंट, मतदाता सुविधा पोस्टर का प्रदर्शन, पोलिंग स्टेशन लेआउट, वोटिंग कंपार्टमेंट, मतदान सामग्री की सीलिंग एवं पैकेजिंग, चुनाव के बाद की जिम्मेदारी सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष कुमार गुप्ता, एसओआर जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, कुमार वंदन मौजूद थे.
असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों को दिया एमसीसी का प्रशिक्षण
Dhanbad : विधानसभा चुनाव को लेकर असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को पुराना डीआरडीए सभागार में बीएलओ प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता प्रशिक्षण एवं सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण मॉड्यूल पर विस्तृत चर्चा कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया. मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य व दायित्व के बारे में समझाया. वहीं प्रशिक्षक कुलदीप ने आदर्श आचार संहिता के तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला. महफूज आलम ने पोस्टल बैलेट व होम वोटिंग की जानकारी दी. पुष्कर चंद्र झा ने निर्वाचन कार्य में बीएलओ की भूमिका के बारे में बताया. मुख्य प्रशिक्षक राज कुमार वर्मा ने मतदान संपन्न होने के बाद सामग्रियों को जमा करने की प्रक्रिया को सरल करने के उपाय सुझाए. गुरुवार, प्रशिक्षण के अंतिम दिन ईवीएम के विभिन्न भाग व कमीशनिंग, माइक्रो आब्जर्वर के कार्य, रिसीलिंग, काउंटिंग आदि की जानकारी दी जायेगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भाजपा की आक्रोश रैली में झरिया से 10 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे- रागिनी सिंह
The post धनबाद : थाना प्रभारियों से मिलकर वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करें- डीसी II समेत 2 खबरें appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?