चक्रधरपुर : गणेश मंदिर के वार्षिकोत्सव पर विशेष अनुष्ठान, सांसद जोबा माझी ने लिया भाग

Chakradharpur : चक्रधरपुर के श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन-अनुष्ठान हुए. बतौर मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी वार्षिकोत्सव समारोह में शरीक हुई. उन्होंने हवन-पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार कर विधिवत […]

Mar 5, 2025 - 17:30
 0  1
चक्रधरपुर : गणेश मंदिर के वार्षिकोत्सव पर विशेष अनुष्ठान, सांसद जोबा माझी ने लिया भाग

Chakradharpur : चक्रधरपुर के श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन-अनुष्ठान हुए. बतौर मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी वार्षिकोत्सव समारोह में शरीक हुई. उन्होंने हवन-पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार कर विधिवत पूजा की गई. धार्मिक अनुष्ठान, हवन व आरती के बाद सांसद जोबा माझी ने श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया.

रात्रि में पटना व कानपुर से आए कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे. मंदिर के संरक्षक सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने धर्म प्रेमियो से अधिक से अधिक संख्या में भजन संध्या में भाग लेने की अपील की. इस अवसर पर पुरोहित अखिलेश्वर पांडेय, जिप सदस्य जेपी महतो, मुखिया पूजा कुजूर, पंसस उषा देवी खुशबू, दिलीप अग्रवाल, अशोक वर्मा, विनोद सिंह, चंचल रवानी, अरविंद गुप्ता, बंधना उरांव, विजय साहू, संजय यादव, अश्विनी बघेल, मानएल बेक, निखिल साह, विक्रम सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : सुबह खाली पेट भुने हुए चने का करे सेवन,मिलेंगे ये फायदे

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow