धनबाद : नशा के कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा
एनकॉर्ड समिति की बैठक में डीसी का निर्देश, चलेगा जागरूकता अभियान Dhanbad : धनबाद जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एनकॉर्ड समिति की बैठक की. बैठक में नशा करोबारियों के खिलाफ रणनीति बनाई गई. युवाओं को नशे की लत से बचाने […] The post धनबाद : नशा के कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा appeared first on Lagatar.
एनकॉर्ड समिति की बैठक में डीसी का निर्देश, चलेगा जागरूकता अभियान
Dhanbad : धनबाद जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एनकॉर्ड समिति की बैठक की. बैठक में नशा करोबारियों के खिलाफ रणनीति बनाई गई. युवाओं को नशे की लत से बचाने व नशा के व्यापार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए डीसी व सिटी एसपी अजीत कुमार ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर नजर रखें और रात के समय असामाजिक तत्वों, युवाओं आदि के नशे का प्रयोग करने पर विशेष संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. साथ ही समाज कल्याण व शिक्षा विभाग को लोगों में जागरूकता लाने के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सिटी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी, जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी नोडल महिला पर्यवेक्षक, सिविल सर्जन कार्यालय से पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
माता-पिता बच्चों पर रखें विशेष नजर
डीसी ने कहा कि अभियान में जिला प्रशासन के अलावा बच्चों के माता-पिता व शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. माता-पिता अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें ताकि वे किसी गलत संगत में ना पड़ें.
डीसी ने जागरूकता रथ किया रवाना
जागरूकता अभियान के दौरान ग्राम स्तर पर चौपाल आयोजित करने, जिला व प्रखंड स्तर पर कार्यशाला, बाजार-हाट में नुक्कड़ नाटक, विद्यालय स्तर पर क्विज व निबंध प्रतियोगिता, प्रभातफेरी, साइकिल रैली, शपथ पाठ आदि गतिविधियां संचालित की जाएंगी. इस मौके पर डीसी ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूक करेगा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : सुंदरम स्टील प्लांट में आईटी का छापा, फाइलें जब्त
The post धनबाद : नशा के कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?