Chandil : टीकर पारगाना चौक में मनाई गई पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा की जयंती

Dilip Kumar Chandil (Seraikela-Kharsawan) : पातकोम दिशोम के पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा की जयंती मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाई गई. ईचागढ प्रखंड के टीकर स्थित पारगाना चौक में आयोजित जयंती समारोह में पाताकेम दिशोम के पारगाना रामेश्वर बेसरा ने दिवंगत नकुल बेसरा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. […]

Dec 11, 2024 - 05:30
 0  1
Chandil : टीकर पारगाना चौक में मनाई गई पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा की जयंती
Dilip Kumar

Chandil (Seraikela-Kharsawan) : पातकोम दिशोम के पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा की जयंती मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाई गई. ईचागढ प्रखंड के टीकर स्थित पारगाना चौक में आयोजित जयंती समारोह में पाताकेम दिशोम के पारगाना रामेश्वर बेसरा ने दिवंगत नकुल बेसरा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती समारोह में आदिवासी संताल समाज के लुप्त होती परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. बच्चों और महिलाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता भी हुई.

एकता बनाए रखने की अपील

जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पातकोम दिशोम पारगाना रामेश्वर बेसरा ने समाज के लोगों से एकता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपसी एकता और सामंजस्‍य से ही समाज का विकास संभव है. उन्होंने लोगों से पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा के सपनों को साकार करने के लिए लोगों से कुरीतियों का त्याग कर शिक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया.

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर शीलू सरना, योगेश्वर बेसरा, श्यामल मार्डी, रोहि बेसरा, नारायण हांसदा, बिजोली बेसरा आदि समेत बड़ी संख्या में संताल समाज के लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : शाम की न्यूज डायरी।।10 DEC।।झारखंड विस विशेष सत्र : रवींद्रनाथ महतो बने स्पीकर।।राज्य के विकास में सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका अहम : हेमंत।।जयराम ने उठाया JSSC-CGL का मुद्दा।।खुलासा :  हजारीबाग में जमीन खरीद का फर्जी दस्तावेज पेश कर हासिल किया कोल ब्लॉक।।रांची : राष्ट्रीय युवा महोत्सव 14 से।।लालू का आपत्तिजनक बयान, BJP भड़की।।RBI गवर्नर शक्तिकांत दास रिटायर।।पूर्व विदेश मंत्री SM कृष्णा का निधन।।मुंबई : सरकारी बस ने गाड़ियों व लोगों को रौंदा, 6 मरे, 47 घायल।।समेत अन्य खबरें।।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow