धनबाद : निरसा विधानसभा के 424 बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी, वोटिंग कल

Maithon : निरसा विधानसभा क्षेत्र के 424 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी मंगलवार को पहुंच गए. बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. इसको लेकर मतदान कर्मी बूथों पर मंगलवार की शाम से ही तैयारी में जुट गए. ताकि समय पर मतदान शुरू हो सके. कई बूथों पर समुचित मात्रा शौचालय नहीं होने की […] The post धनबाद : निरसा विधानसभा के 424 बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी, वोटिंग कल appeared first on lagatar.in.

Nov 20, 2024 - 05:30
 0  2
धनबाद : निरसा विधानसभा के 424 बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी, वोटिंग कल

Maithon : निरसा विधानसभा क्षेत्र के 424 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी मंगलवार को पहुंच गए. बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. इसको लेकर मतदान कर्मी बूथों पर मंगलवार की शाम से ही तैयारी में जुट गए. ताकि समय पर मतदान शुरू हो सके. कई बूथों पर समुचित मात्रा शौचालय नहीं होने की शिकायत मतदान कर्मियों ने की है. हालांकि ज्यादातर बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था है. निरसा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 178, 184, 185, 188, 186, 187 पर सारी व्यवस्थाएं बीएलओ द्वारा करवा दी गई हैं. बूथ संख्या 184, 185, 186 व 188 एक ही स्थान पर हैं, लेकिन यहां मात्र दो शौचालय की ही व्यवस्था है

इससे पूर्व निरसा के गोपालगंज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से सुबह 6 बजे से ही मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री वितरित करना शुरू कर दिया गया था. सुबह 11 बजे के बाद से मतदान कर्मी ईवीएल, वीवीपैट लेकर बूथों के लिए प्रस्थान करने लगे. चुनाव पर्यवेक्षक व एसएसपी एचपी जनार्दन ने निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें : जेएमएम कांग्रेस सरकार ने झारखंड को नर्क बना दियाः बाबूलाल

The post धनबाद : निरसा विधानसभा के 424 बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी, वोटिंग कल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow