हार के बहाने जोड़ने में जुट गया झामुमोः प्रतुल शाहदेव

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलट वार करते हुए कहा कि अपनी निश्चित हार को देखकर झारखंड मुक्ति मोर्चा बहाने बनाने में जुट गया है. 23 नवंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार का अंत हो जाएगा. झामुमो चाहती नहीं कि इसका ठीकरा हेमंत […] The post हार के बहाने जोड़ने में जुट गया झामुमोः प्रतुल शाहदेव appeared first on lagatar.in.

Nov 20, 2024 - 05:30
 0  1
हार के बहाने जोड़ने में जुट गया झामुमोः प्रतुल शाहदेव

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलट वार करते हुए कहा कि अपनी निश्चित हार को देखकर झारखंड मुक्ति मोर्चा बहाने बनाने में जुट गया है. 23 नवंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार का अंत हो जाएगा. झामुमो चाहती नहीं कि इसका ठीकरा हेमंत सोरेन पर फूटे. इसीलिए वह हर दिन में बहाने बना रही है. बरहेट क्षेत्र में झामुमो के कार्यकर्ता आतंक का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ध्यान बंटाने के लिए झामुमो नेता प्रतिपक्ष पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

भाजपा ने कभी शिकायत नहीं की

प्रतुल ने कहा कि जिस चुनाव आयोग पर झामुमो आज आरोप लगा रही है. इसी चुनाव आयोग, अर्द्ध सैनिक बलों और राज्य पुलिस के देखरेख में हुए चुनाव में 2019 में इन्होंने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार हार के बहाने बनाने के लिए इसी चुनाव आयोग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया जा रहा. भारतीय जनता पार्टी ने कभी शिकायत नहीं की और उन आदेशों का अनुपालन किया. कुछ अधिकारी इस सरकार में टूलकिट बनकर काम करते रहे। एक जिलाधिकारी को चुनाव आयोग ने निर्वाची कार्य से हटाया तो उन्हें राजधानी का जिलाधिकारी बना दिया गया. झामुमो को इस पर भी आपत्ति है. भाजपा हमेशा से मनाती है कि अधिकारियों को नियम कानून से चलना चाहिए क्योंकि सरकारें आती जाती रहती है. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार ने अधिकारियों को अपना एजेंट बनाने की कोशिश की है.

झामुमो अपने गिरेबां में झांके

बाबूलाल मरांडी पर निरंजन राय को खरीदने का आरोप लगाने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. निरंजन राय ने इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ बाबूलाल जी को नीतियों के आधार पर समर्थन दिया. इससे झारखंड मुक्ति मोर्चा बदहवास हो गई. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जेएलकेएम पार्टी के उम्मीदवार को बैठाने का गांडेय और गढ़वा में कितने में सौदा हुआ था? प्रतुल ने नसीहत दी कि राजधनवार के झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार का स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ब्लड प्रेशर चेक करना चाहिए. क्योंकि वो बात बात पर पत्रकारों को पीटने पर उतारू हो जा रहे हैं. सरकार पर 70,000 करोड़ रुपयों के घोटाले का आरोप लगा. इसकी भी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें – गोधरा कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री

The post हार के बहाने जोड़ने में जुट गया झामुमोः प्रतुल शाहदेव appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow