चैंबर भवन में सम्मान समारोह, स्मिता भगत ने कहा, झारखंड में एचडीएफसी बैंक की शाखाएं जल्द ही 100 के पार होगी

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में चैंबर भवन में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. चैंबर ने मुख्य अतिथि एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड स्मिता भगत का, उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्वागत किया. मौके पर स्मिता भगत ने चैंबर के प्रयास की सराहना करते हुए […] The post चैंबर भवन में सम्मान समारोह, स्मिता भगत ने कहा, झारखंड में एचडीएफसी बैंक की शाखाएं जल्द ही 100 के पार होगी appeared first on Lagatar.

Jun 20, 2024 - 05:30
 0  4
चैंबर भवन में सम्मान समारोह, स्मिता भगत ने कहा, झारखंड में एचडीएफसी बैंक की शाखाएं जल्द ही 100 के पार होगी
चैंबर भवन में सम्मान समारोह, स्मिता भगत ने कहा, झारखंड में एचडीएफसी बैंक की शाखाएं जल्द ही 100 के पार होगी

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में चैंबर भवन में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. चैंबर ने मुख्य अतिथि एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड स्मिता भगत का, उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्वागत किया. मौके पर स्मिता भगत ने चैंबर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अनुठी पहल है. कहा कि मैं झारखंड की जनता के लिए काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं,

उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक की पूरे झारखंड में 93 ब्रांच हैं, जल्द ही यह आंकड़ा 100 के पार होगा, पहल जारी है. काफी लोगों ने ओपन सेशन में सवाल जवाब किये. इसके अच्छे परिणाम बहुत जल्द देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी ब्रांच खोलने की योजना है. इस अवसर पर एग्रीकल्चर में भारत सरकार की जितनी भी स्कीमें हैं, उसे गति प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक को एक ज्ञापन सौंपा गया.

चैंबर एचडीएफसी बैंक के हर कदम पर साथ : मंत्री

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि कंट्री हेड स्मिता भगत ने एचडीएफसी बैंक के विश्व स्तरीय सेवाओं को सरकारी निकायों व शैक्षिक से लेकर स्वास्थ्य सेवा, धार्मिक संगठनों तक ले जाने के दायित्व लिया है. इसमें पंचायतों, नगर पालिकाओं, राज्य व केंद्र सरकार और स्वायत्त निकायों में डिजिटल भुगतान जैसे समाधान लागू करने के लिए जहां भी आवश्यक हो, अनुकूलित सेवाएं बनाना शामिल है. मजबूत नेटवर्क बनाने की उनकी रुचि उन्हें व्यवसाय के विकास में अहम योगदानकर्ता बनाती है, उन्होंने कहा कि चैंबर एचडीएफसी बैंक के साथ हर कदम पर साथ खड़ा है चैंबर ने 6 जुलाई को होने वाले स्टार्टअप कार्यक्रम में भाग लेने के लिये एचडीएफसी बैंक को आमंत्रण दिया.

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड संदीप एस कुमार सहित अन्य उपस्थित थे

मौके पर सह सचिव शैलेश अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड संदीप एस कुमार, एचडीएफसी बैंक जोनल हेड, झारखंड कुमार अभिषेक, कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, अरुण बुधिया, पूर्व उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, आनंद कोठारी, मनोज कुमार मिश्रा, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, माला कुजूर, अंकिता वर्मा, अमित अग्रवाल, विकाश रंजन सहाय, रमेश कुमार साहू, अनिश सिंह, जसविंदर सिंह, संतोष अग्रवाल, विकास सिन्हा, शशांक भरद्वाज, महेंदर जैन, विनय छापरिया, धीरज ग्रोवर डॉ एससी जैनसहित आदि सदस्य उपस्थित थे. संचालन उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, धन्यवाद ज्ञापन महासचिव परेश गट्टानी ने किया .

The post चैंबर भवन में सम्मान समारोह, स्मिता भगत ने कहा, झारखंड में एचडीएफसी बैंक की शाखाएं जल्द ही 100 के पार होगी appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow