धनबाद : झरिया में ठगी का शिकार होने से बचा दुकानदार, युवक को पकड़ ले गई पुलिस
Jharia : झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समीप बुधवार को एबी डॉग कैनाल नामक दुकान के मालिक रवि कुमार चौबे ठगी करने वाले गिरोह का शिकार होते-होते बच गए. रवि ने एक ठग को पकड़ कर झरिया पुलिस को सौंप दिया है. उसने मामले की शिकायत झरिया थाना में दर्ज कराई है. बताया […] The post धनबाद : झरिया में ठगी का शिकार होने से बचा दुकानदार, युवक को पकड़ ले गई पुलिस appeared first on Lagatar.
Jharia : झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समीप बुधवार को एबी डॉग कैनाल नामक दुकान के मालिक रवि कुमार चौबे ठगी करने वाले गिरोह का शिकार होते-होते बच गए. रवि ने एक ठग को पकड़ कर झरिया पुलिस को सौंप दिया है. उसने मामले की शिकायत झरिया थाना में दर्ज कराई है. बताया गया कि रवि चौबे सुबह में अपनी दुकान में बैठा हुआ था. तभी ठेले पर आम बेचने वाला एक युवक आया और जर्मन शेफर्ड डॉग (पपी) खरीदने के लिए दाम पूछा. दुकानदार ने पपी डॉग का दाम करीब 14 हजार रुपए बताया. युवक ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए फोन पे (क्यूआर कोड) पूछा, तो दुकानदार ने उसे नंबर बता दिया. युवक ने अपने दोस्त को फोन कर उक्त नंबर पर पैसे डालने की बात कही. थोड़ी देर में दुकानदार के मोबाइल पर 12 हजार रुपए प्राप्त होने का मैसेज आया. दुकानदार को लगा कि पैसे अकाउंट में आ गए हैं. लेकिन जब उसने ऑनलाइन अपना खाता चेक किया, तो पैसे अकाउंट में नहीं आए थे.
दुकानदार ने युवक से पैसे नहीं मिलने की बात कही, तो वह भड़क गया और कहा कि एटीएम कार्ड से पैसे ले लो. जब एटीएम कार्ड की जांच कराई गई, तो वह भी फर्जी निकला. यह देख ग्राहक के वेश में आए ठग ने दुकानदार को झांसा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार ने उसे पकड़ लिया. वहां लोगों की भीड़ जुट गई. दुकानदार की सूचना पर झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ थाना ले गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी.
The post धनबाद : झरिया में ठगी का शिकार होने से बचा दुकानदार, युवक को पकड़ ले गई पुलिस appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?