धनबाद : नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर डीवीसी विस्थापितों का आंदोलन 10 से

वास्तुहारा संग्राम समिति की बैठक में लिया गया निर्णय Maithon : डीवीसी, मैथन के विस्थापितों की बैठक बुधवार को दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले हुई. बैठक में डीवीसी प्रबंधन से नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर 10 जून से अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. विस्थापितों ने संकल्प […]

May 29, 2024 - 17:30
 0  4
धनबाद : नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर डीवीसी विस्थापितों का आंदोलन 10 से

वास्तुहारा संग्राम समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

Maithon : डीवीसी, मैथन के विस्थापितों की बैठक बुधवार को दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले हुई. बैठक में डीवीसी प्रबंधन से नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर 10 जून से अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. विस्थापितों ने संकल्प लिया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके लिए ‘जमीन हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ का नारा दिया गया. समिति के अध्यक्ष वासुदेव महतो ने कहा कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी. उन्होंने कहा कि डीवीसी की स्थापना हमारी जमीन पर 1948 में हुई थी. उस समय कहा गया था कि सभी विस्थापितों को उचित मुआवजा व नियोजन दिया जाएगा. लेकिन, 75 साल बाद भी प्रबंधन ने इसे पूरा नहीं किया. लंबी लड़ाई के बाद प्रबंधन ने 1978 में 701 विस्थापितों की सूची तैयार की थी, लेकिन उसके 46 साल बाद भी बात वहीं पर रुकी हुई है. प्रबंधन शुरू से टालमटोल का रवैया अपनाए हुए है.

उन्होंने कहा कि विस्थापित डीवीसी मैथन परियोजना कार्यालय के सामने 10 जून से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. जरूरत पड़ी, तो भूख हड़ताल की जाएगी. बैठक में परेश मरांडी, रविशंकर सेन, सुनील मरांडी, प्रवीर भंडारी, मिहिर कुमार मंडल, दुर्गा मरांडी, रामलाल मोदी, बागल मरांडी, मुख्तार मियां, मो. इब्राहिम, मो. हामिद अंसारी, सवनी मुन्नी, लखी हेम्ब्रम, मालती मरांडी सहित दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन : पुनदाग स्टेशन पर होगा ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow