धनबाद : पिकनिक मनाने के दौरान नदी में डूबने से तोपचांची के 2 मासूम भाइयों की मौत

Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के मदैयडीह गांव निवासी गिरधारी साव के दो मासूम बेटों विशाल व विक्रम की शुक्रवार को पिकनिक मनाने के दौरान मौत हो गई. इसके बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने धनवार के धोड़थंबा ओपी के हदहदवा नदी किनारे गए […]

Dec 14, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : पिकनिक मनाने के दौरान नदी में डूबने से तोपचांची के 2 मासूम भाइयों की मौत

Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के मदैयडीह गांव निवासी गिरधारी साव के दो मासूम बेटों विशाल व विक्रम की शुक्रवार को पिकनिक मनाने के दौरान मौत हो गई. इसके बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने धनवार के धोड़थंबा ओपी के हदहदवा नदी किनारे गए थे.पिकनिक मनाने के दौरान दोनों बच्चे नदी में डूब गए.  दोनों बच्चों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. उनकी मां बेटों की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई. गांव के लोगों ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हो पा रही थीं.

मृत बच्चे की फाइल फोटो

रोती बिलखती मां ने कहा, “यमराज के कलेजा फाड़ कर लौट आओ बेटा”. उनकी मां की बातें सुनकर गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं. दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह किया जाएगा. बच्चों के पिता गिरधारी साव देवघर जिले के जसीडीह थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार की देर रात दोनों बच्चों के शव मदैयडीह  पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया.

यह भी पढ़ें : JSSC-CGL का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर रांची में जुटेंगे 5 हजार अभ्यर्थी, अलर्ट रहें- स्पेशल ब्रांच

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow