धनबाद : पिट वाटर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तीन घंटे कोयला डिस्पैच ठप रखा

बस्ताकोला की भेड़ाकाटा बस्ती का मामला, जलापूर्ति शुरू Jharia : बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की भेड़ाकाटा बस्ती में भीषण गर्मी में पिट वाटर की सप्लाई बंद है. ग्रामीणों ने पिट वाटर की सप्लाई बहाल कराने की मांग को लेकर गुरुवार को तीन घंटे कोयला डिस्पैच ठप रखा. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष तपती धूप में […]

May 31, 2024 - 05:30
 0  3
धनबाद : पिट वाटर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तीन घंटे कोयला डिस्पैच ठप रखा

बस्ताकोला की भेड़ाकाटा बस्ती का मामला, जलापूर्ति शुरू

Jharia : बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की भेड़ाकाटा बस्ती में भीषण गर्मी में पिट वाटर की सप्लाई बंद है. ग्रामीणों ने पिट वाटर की सप्लाई बहाल कराने की मांग को लेकर गुरुवार को तीन घंटे कोयला डिस्पैच ठप रखा. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष तपती धूप में बस्ताकोला ओसीपी ट्रांसपोर्टिंग के पास पहुंचे और ओसीपी से बीएनआर रेलवे साइडिंग में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. वहीं, बस्ताकोला आउटसोर्सिंग कार्यालय के गेट पर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि करीब 4 महीने से बस्ती में पिट वाटर की सप्लाई बंद है. बीसीसीएल प्रबंधन ने विक्ट्री कोलियरी खदान का पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया था. जरूरत पड़ने पर टैंकर से भी पानी पहुंचाने की बात थी. लेकिन इस भीषण गर्मी में भी न तो टैंकर से पानी आपूर्ति शुरू हुई, न ही विक्ट्री खदान से.

ग्रामीणों के आंदोलन के चलते तीन घंटे तक कोयला डिस्पैच ठप रहने के बाद प्रबंधन हरकत में आया. अभियंता शेखर कुमार व फोरमैन मोहम्मद अनवर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को बस्ती में पिट वाटर की सप्लाई शुरू करने का निर्देश दिया. इसके तुरंत बाद वाटर सप्लाई शुरू हो गई. दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि विक्ट्री खदान से उन्हें रोजाना 3 घंटे पानी मिलेगा. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और आंदोलन समाप्त किया. मौके पर राजू दास, रंजीत कुमार, प्रदीप बाउरी, संतोष दास, चंदन मलिक, आरती देवी, द्रौपदी देवी, शांति देवी, उर्मिला देवी, सपना देवी, अंजू देवी, तारामणि देवी, संगीता कुमारी, पूर्णिमा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : हीट स्ट्रोक से पलामू में अब तक 6 लोगों की मौत, गुरुवार को गई दो की जान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow