धनबाद : प्रेमिका के परिजनों ने मनबढ़ू प्रेमी की कर दी पिटाई

घायल युवक का एसएनएमएमसीएच में इलाज Maithon : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में एक मनबढू प्रेमी युवक की प्रेमिका के परिजनों द्वारा भरदम पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि प्रेमिका की शादी के बाद भी प्रेमी उसे परेशान करता था. हद तो तब हो गई जब मनबढू प्रेमी युवक प्रेमिका की […]

May 15, 2024 - 05:30
 0  6
धनबाद : प्रेमिका के परिजनों ने मनबढ़ू प्रेमी की कर दी पिटाई

घायल युवक का एसएनएमएमसीएच में इलाज

Maithon : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में एक मनबढू प्रेमी युवक की प्रेमिका के परिजनों द्वारा भरदम पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि प्रेमिका की शादी के बाद भी प्रेमी उसे परेशान करता था. हद तो तब हो गई जब मनबढू प्रेमी युवक प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया और उसकी जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी दी. सोशल मीडिया पर प्रेमालाप की पुरानी तस्वीरें डाल देने की धमकी भी दी. युवती ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की.। पूरा वाकया सुन परिजनों का ग़ुस्सा भड़क गया. इसके बावजूद उनलोगों ने आरोपी युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. फिर क्या था परिजनों ने अपना आपा खो दिया और युवक की जमकर धुनाई कर दी. जख्मी हालत में युवक परिजनों के साथ गलफरबाड़ी ओपी पहुंचा. वहां से पुलिस ने युवक को इलाज के लिए निरसा सीएचसी भेजा. वहां  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. ज्ञात हो कि युवती के परिजनों ने 10 दिन पहले ही पुलिस से युवक की करतूत की शिकायत की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद गोपीनाथपुर पहुंची अधिकारियों की टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow