धनबाद : वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद गोपीनाथपुर पहुंची अधिकारियों की टीम

ग्रामीणों ने किया है पानी नहीं तो वोट नहीं का ऐलान Maithon : एग्यारकुंड प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के बाउरी टोला व आदिवासी टोला में जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को वोट बहिष्कार की घोषणा की है. इसकी जानकारी मिलते ही पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता जोसेन होरो के नेतृत्व में एक टीम […]

May 15, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद गोपीनाथपुर पहुंची अधिकारियों की टीम

ग्रामीणों ने किया है पानी नहीं तो वोट नहीं का ऐलान

Maithon : एग्यारकुंड प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के बाउरी टोला व आदिवासी टोला में जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को वोट बहिष्कार की घोषणा की है. इसकी जानकारी मिलते ही पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता जोसेन होरो के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को बस्ती पहुंची और वहां मिनी वाटर टंकी, चापानल, कुआं व पेयजल के अन्य स्रोतों का जायजा लिया. ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पानी की समस्या दूर कर ली जाएगी. इस पर ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि यदि तीन दिन के भीतर पेयजल की समस्या को दूर करने की ठोस पहल नहीं की गई, तो वे लोग वोट नहीं देंगे. पूरे गांव में घूम-घूमकर वोट क वहिष्कार किया जाएगा. पोस्टर-बैनर के साथ हाथ में तख्तियां लेकर पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए जाएंगे. अन्य मोहल्ले जहां पेयजल की समस्या है, वहां के लोगों को भी आंदोलन में शामिल किया जायेगा.

ज्ञात हो कि गोपीनाथपुर पंचायत में पानी की घोर किल्लत है. इस पंचायत के बाउरी टोला और आदिवासी टोला के लोग कोयला खदान का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. वो भी डेढ़ किमी दूर उबड़-खाबड़ रास्ते से ढोकर पानी लाना पड़ता है. सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी गंदा पानी पी रहे हैं. पिछले छह दशक से यहां के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया, विधायक, सांसद व विभाग के अधिकारियों से फरियाद कर वे लोग थक चुके थे, इसलिए वोट बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा. गांव पहुंची अधिकारियों  की टीम में होरो के साथ सहायक अभियंता समरेन्द्र मल्लिक व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : रंगदारी के खिलाफ डीओ धारकों ने कोलियरियों में ट्रक लोडिंग बंद की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow