वीरता पदक पाने वाले फायरमैन प्यारे लाल ने कोलतार भंडारण में लगी आग बुझाकर बचायी थी लोगों की जान

Ranchi :   झारखंड अग्निशमन विभाग के फायरमेन प्यारे लाल तंबवार को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह सम्मान कोलतार भंडारण समेत कई जगहों पर लगी आग बुझाकर लोगों की जान बचाने के लिए मिलेगा. प्यारे लाल तंबवार साल 1990 में फायरमैन ड्राइवर के रूप में नियुक्त हुए थे. वे तब […] The post वीरता पदक पाने वाले फायरमैन प्यारे लाल ने कोलतार भंडारण में लगी आग बुझाकर बचायी थी लोगों की जान appeared first on lagatar.in.

Aug 14, 2024 - 17:30
 0  1
वीरता पदक पाने वाले फायरमैन प्यारे लाल ने कोलतार भंडारण में लगी आग बुझाकर बचायी थी लोगों की जान

Ranchi :   झारखंड अग्निशमन विभाग के फायरमेन प्यारे लाल तंबवार को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह सम्मान कोलतार भंडारण समेत कई जगहों पर लगी आग बुझाकर लोगों की जान बचाने के लिए मिलेगा. प्यारे लाल तंबवार साल 1990 में फायरमैन ड्राइवर के रूप में नियुक्त हुए थे. वे तब से पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपने कर्तव्य का पालन करते रहे हैं. अग्निशमन सेवा में नियुक्त होने के बाद तंबवार जमशेदपुर, डाल्टनगंज, सिंदरी डोरंडा, गुमला, मानगो (जमशेदपुर) और साहेबगंज में कार्यरत रहे हैं. उन्होंने सैकड़ों आग बुझाने की घटनाओं में भाग लिया और लोगों की जान बचायी.

चोट लगने के बाद भी प्यारे लाल ने किया था कर्तव्य का पालन 

बता दें कि साहेबगंज के जिले के हाजीपुर गांव में 16 मई 2023 को एक सड़क निर्माण स्थल पर भीषण आग लग गयी थी. सूचना मिलते ही फायरमैन प्यारे लाल तंबवार, प्रधान अग्नि चालक के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि सड़क निर्माण उपकरण और कोलतार भंडारण टैंक में आग लगी थी. अग लगने के कारण ग्रामीणों और एनएच-80 पर गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा में गंभीर खतरा पैदा हो गया था. घटना के दौरान आग से उत्पन्न गर्मी के कारण कोलतार भंडारण टैंक भी विस्फोट हो गया था. इस विस्फोट में फायरमैन प्यारे लाल तंबवार को गंभीर चोटें आयी थी. इसके बावजूद कर्तव्य के प्रति समर्पण भावना दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर  फायरमैन प्यारे लाल तंबवार अग्निशमन कार्य में लगे रहे. अंतत: प्यारे लाल ने टैंकों में लगी आग पर काबू पाया. डीजी अग्निशमन सेवा ने प्यारे लाल को इस साहसिक कार्य के लिए  पांच हजार की राशि से पुरस्कृत किया था. साथ ही सरकार से वीरता पदक के लिए अनुशंसा की थी. इस घटना के बाद प्यारे लाल को ब्लड कैंसर की बीमारी हो गयी. जिसके बाद से वो मुंबई में इलाजरत हैं.

The post वीरता पदक पाने वाले फायरमैन प्यारे लाल ने कोलतार भंडारण में लगी आग बुझाकर बचायी थी लोगों की जान appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow