गिरिडीह : डीएफओ ने अमझर वन क्षेत्र से बरामद किया विस्फोटक, पुलिस को सौंपा
Gawan (Giridih) : गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी ने गावां प्रखंड की जमडार पंचायत के वन क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अमझर स्थित पत्थर खदान मां कात्यायनी व गणेश स्टोन पहुंचकर जायजा लिया. दोनों पत्थर खदानों में उत्खनन के लिए मजदूर विस्फोटक लगाने के कार्य में लगे थे. वापसी के […]

Gawan (Giridih) : गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी ने गावां प्रखंड की जमडार पंचायत के वन क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अमझर स्थित पत्थर खदान मां कात्यायनी व गणेश स्टोन पहुंचकर जायजा लिया. दोनों पत्थर खदानों में उत्खनन के लिए मजदूर विस्फोटक लगाने के कार्य में लगे थे. वापसी के क्रम में डीएफओ को अमझर में ही झाड़ी में छुपाकर रखा विस्फोटक दिखा. उन्होंने विस्फोटक को जब्त कर लिया. मामले की जांच के लिए गावां रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया.
एसआईटी ने गुरुवार को अमझर जाकर इसकी जांच की. जिस जगह से विस्फोटक बरामद हुआ था, वह वन क्षेत्र से बाहर है. इसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने बरामद विस्फोटक को गावां थाना के सुपुर्द कर दिया. रेंजर अनिल कुमार ने अमझर से विस्फोटक बरामद होने की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें : IG और DIG महीने में एक बार महिला एवं बच्चों से संबंधित कांडों की करें समीक्षा: DGP
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






