रामगढ़: डीसी ने की बैठक, ई-केवाईसी का कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

Ramgarh: कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने वर्ष 2024-2025 में सभी संबंधित विभागों के योजनाओं में अब तक किए गए कार्यों में व्यय की समीक्षा की. वहीं जिले के अलग-अलग क्षेत्र में […]

Mar 7, 2025 - 05:30
 0  3
रामगढ़: डीसी ने की बैठक, ई-केवाईसी का कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

Ramgarh: कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने वर्ष 2024-2025 में सभी संबंधित विभागों के योजनाओं में अब तक किए गए कार्यों में व्यय की समीक्षा की. वहीं जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा से ली गई. बैठक के दौरान में डीसी ने किसानों को योजनाओं से जोड़ने व जागरूक करने के उद्देश्य से परियोजना निदेशक आत्मा को कृषि मेला आयोजन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.

कृषि योजना के तहत खरीफ फसल योजना 2024-25 में चल रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को योजना पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान मोड में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लंबित ई केवाईसी का कार्य तत्काल रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने पीएम किसान योजना के तहत स्वयं से पंजीकरण करने वाले लाभुकों की जांच कर स्वीकृति देने तथा उनका ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में निर्मित कोल्ड स्टोरेज, मिनी कोल्ड स्टोरेज आदि की जानकारी लेने के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी को वर्तमान में कोल्ड स्टोरेज संबंधित कई निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को मत्स्य पालन से जुड़े लाभुकों को केसीसी उपलब्ध कराने तथा जिले के अलग-अलग खनन प्रभावित क्षेत्रों में बंद पड़ी खदानों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु माइनिंग कोलपिट की पहचान कर संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें – मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आये मोहम्मद शमी, रोजा नहीं रखने पर बरेली के मौलाना बरसे

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow