धनबाद : शिवशंभू हार्डकोक में छापेमारी II समेत 3 खबरें एक साथ

Dhanbad : धनबाद के एसडीओ व खनन विभाग की टीम ने बुधवार की शाम गोविंदपुर-टुंडी रोड स्थित शिवशंभू हार्डकोक में छापेमारी की. प्रशासन को शिवशंभू हार्डकोक में अवैध कोयले के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद ही छापेमारी की गई. टीम ने हार्डकोक भट्ठे में स्टॉक आदि की जांच की. साथ ही कोयले […] The post धनबाद : शिवशंभू हार्डकोक में छापेमारी II समेत 3 खबरें एक साथ appeared first on lagatar.in.

Oct 3, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : शिवशंभू हार्डकोक में छापेमारी II समेत 3 खबरें एक साथ

Dhanbad : धनबाद के एसडीओ व खनन विभाग की टीम ने बुधवार की शाम गोविंदपुर-टुंडी रोड स्थित शिवशंभू हार्डकोक में छापेमारी की. प्रशासन को शिवशंभू हार्डकोक में अवैध कोयले के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद ही छापेमारी की गई. टीम ने हार्डकोक भट्ठे में स्टॉक आदि की जांच की. साथ ही कोयले से संबंधित कागजात की मांग की है. हार्डकोक संचालक की तरफ से कागजात दिखाए गए. अनियमितता मिली या नहीं, इस बात की जांच जारी है.

मां की दिलेरी से भटिंडा फॉल में बह रहे बेटे की बची जान

Putki : मुनीडीह ओपी क्षेत्र के भटिंडा फॉल में बुधवार की दोपहर एक दस वर्षीय लड़का फिसल कर पानी की तेजधार में बहने लगा. यह देख बच्चे की मां बिना देर किये पानी की तेजधार में कूद गयी. भटिंडा के मुख्य झरना से बहते हुए नीचे भाटिन बाबा के पास स्थिर पानी को चीरते हुए वह अपने कलेजे के टुकड़े के पास पहुंच गई और उसे छाती से लगा लिया. स्नान कर रहे ग्रामीणों के सहयोग से गोताखोर लखीकांत बाउरी व नितेश महतो ने महिला को मदद कर पानी से सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जाता है कि दोपहर के लगभग एक बजे पश्चिम बंगाल के आसनसोल की महिला अपने बेटे को लेकर भटिंडा फॉल घूमने आयी थी. मां ने बताया कि बेटा वाटर फॉल को नजदीक से देखने की जिद कर रहा था. वह बेटे को लेकर जैसे ही नजदीक पहुंची, काई पर पैर पड़ने बेटा फिसल गया और पानी की तेज धार में बहने लगा. पानी से सुरक्षित निकलने के बाद मां-बेटा वापस लौट गए.

लंबे समय से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार, जेल गया

गिरफ्तार वारंटी

Putki : भागाबांध पुलिस ने मंगलवार की रात एस टी केस नंबर 625/2023  के फरार वारंटी अनुज कुमार गिरफ्तार कर लिया. वह भागाबान्ध निवासी बलराम सिंह का पुत्र है. बुधवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. वह काफी समय से फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर में मां काली की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों की सूझबूझ से मामला शांत

The post धनबाद : शिवशंभू हार्डकोक में छापेमारी II समेत 3 खबरें एक साथ appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow