रांची: AHPI की मीटिंग में 30 अस्पताल के अधिकारी शामिल

Ranchi: एसोसिएशन ऑफ हेल्थ प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (AHPI) झारखंड चैप्टर की मीटिंग बुधवार को हुई. जिसमें आज की परिस्थिति और हमारी चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया. इसमें करीब 30 अस्पताल के अधिकारी शामिल थे. सर्वसम्मति से सभी मौजूद लोगों ने आयुष्मान भारत स्कीम में काम करने और सरकार को सहयोग करने का निर्णय लिया. सभी […] The post रांची: AHPI की मीटिंग में 30 अस्पताल के अधिकारी शामिल appeared first on lagatar.in.

Oct 3, 2024 - 05:30
 0  1
रांची: AHPI की मीटिंग में 30 अस्पताल के अधिकारी शामिल

Ranchi: एसोसिएशन ऑफ हेल्थ प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (AHPI) झारखंड चैप्टर की मीटिंग बुधवार को हुई. जिसमें आज की परिस्थिति और हमारी चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया. इसमें करीब 30 अस्पताल के अधिकारी शामिल थे. सर्वसम्मति से सभी मौजूद लोगों ने आयुष्मान भारत स्कीम में काम करने और सरकार को सहयोग करने का निर्णय लिया. सभी ने झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी (जेएसएएस) के कार्यों को सराहा. सभी ने निर्णय लिया की सरकार से अनुरोध किया जाएगा की विगत 4 महीनों से जिन अस्पतालों का पेमेंट रोका गया है, उसे जल्द से जल्द रिलीज किया जाए.

इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने और सकारात्मक आश्वासन और सहयोग के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव एवं एग्जीक्यूटिव (डायरेक्टर झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी) के कार्यों की सराहना की गई. निर्णय लिया की सरकार से अनुरोध कर अस्पताल, जेएसएएस (झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी) और एनआईसी (नेशनल इन्श्योरेंस कंपनी) के बीच नियमित मीटिंग हो. जिससे समस्याओं पर विचार विमर्श हो सके और उसका निष्पादन हो सके. एएचपीआई ने इसके लिया अध्यक्ष सईद अंसारी व सचिव डॉ. राजेश कुमार को अधिकृत किया कि वे इस दिशा में सरकार से वार्ता करें.

इसे भी पढ़ें – फरक्का-ललमटिया NTPC रेलवे ट्रैक को अपराधियों ने विस्फोट कर उड़ाया, कोयले की ढुलाई ठप

The post रांची: AHPI की मीटिंग में 30 अस्पताल के अधिकारी शामिल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow