धनबाद : सच्चे मन से याद करने से प्रभु निराश नहीं करते- अंजनी गोस्वामी
Nirsa : निरसा के बेनागोड़िया मोदीडीह स्थित राधा गोविंद सेवाश्रम में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में बुधवार को प्रयागराज आईं विदुषी अंजनी गोस्वामी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं व माखन चोरी का प्रसंग सुनाया. उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि यदि आप चिंताओं और दुखों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो ठाकुर जी […] The post धनबाद : सच्चे मन से याद करने से प्रभु निराश नहीं करते- अंजनी गोस्वामी appeared first on lagatar.in.
Nirsa : निरसा के बेनागोड़िया मोदीडीह स्थित राधा गोविंद सेवाश्रम में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में बुधवार को प्रयागराज आईं विदुषी अंजनी गोस्वामी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं व माखन चोरी का प्रसंग सुनाया. उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि यदि आप चिंताओं और दुखों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो ठाकुर जी (नारायण) की शरण में जाएं. वही समस्त दुखों से निपटने का एकमात्र माध्यम हें. जहां-जहां मन जाए, वहां ठाकुर जी को पाएंगे. सच्चे मन से प्रभु को याद करने वे किसी को निराश नहीं करते. कथा के दौरान राधा-कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
आज की कथा की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर आचार्य नीतीश कृष्णा, मुख्य यजमान उमापद महतो, उनकी पत्नी कल्पना महतो, शिबू महतो, चिंता महतो, सुबल गोराई, भवानी गोराई आदि मौजूद थे. आयोजन में कृष्णानंद उर्फ डॉ बलराम रवानी, पतितपावन दास, निवारण दास, डॉ एससी तिवारी, गोपाल कुंभकार, निवारण दास, हाबू बाउरी, चुन्नीलाल मालाकार, मृणाल मित, कृष्णा चंद्र गोराई, लंबोदर महतो, लालू मंडल, रामपद दास, सागर मंडल, परेश दास, सुभाष मंडल, संतोष दास का सहयोग मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: सिल्ली की जनता रिकॉर्ड बनाने के लिए संकल्पितः सुदेश महतो
The post धनबाद : सच्चे मन से याद करने से प्रभु निराश नहीं करते- अंजनी गोस्वामी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?