धनबाद : सीआईएसएफ पर हमला मामले में 6 नामजद व 120 अज्ञात पर एफआईआर

Jharia : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की कुजामा कोलियरी की एटी देवप्रभा आउटसोर्सिग की खदान में गुरुवार को कोयला चोरों द्वारा सीआईएसएफ टीम पर हमला मामले में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की लिखित शिकायत पर लोदना ओपी में कांड संख्या 62/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें 6 नामजद व 120 से अधिक […] The post धनबाद : सीआईएसएफ पर हमला मामले में 6 नामजद व 120 अज्ञात पर एफआईआर appeared first on lagatar.in.

Jul 20, 2024 - 05:30
 0  2
धनबाद : सीआईएसएफ पर हमला मामले में 6 नामजद व 120 अज्ञात पर एफआईआर

Jharia : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की कुजामा कोलियरी की एटी देवप्रभा आउटसोर्सिग की खदान में गुरुवार को कोयला चोरों द्वारा सीआईएसएफ टीम पर हमला मामले में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की लिखित शिकायत पर लोदना ओपी में कांड संख्या 62/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें 6 नामजद व 120 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में बालुगदा बस्ती के दो नामजद व 50 से अधिक अज्ञात महिला व पुरुष शामिल हैं. सीओ राम सुमन प्रसाद के घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान घनुआडीह व लोदना पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर आपस में नोकझोंक हो गई थी. एस मंडल ने सीओ को बताया कि प्रारंभिक विवाद मांइस में पोखरिया के समीप पंप हाउस के समीप सीआईएसएफ की टीम ने दो बाइक कोयला लदा को पकड़ा था, जो लोदना क्षेत्र में है, वहीं लोदना ओपी के शैलेश सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ के द्वारा लिखित शिकायत में पत्थरबाजी फायरिंग स्थल घनुडीह दिखाया जा रहा है. सीओ ने कहा सीमा विवाद नहीं होना चाहिए, अगर जरूरत पड़ी तो नक्शे के अनुसार अमीन नापी करा देंगे, सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया.  कहा कि कोई सीमा विवाद नहीं है. कोयला लदी बाइक पकड़ने के बाद सीआईएसएफ व ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था, भीड़ बेकाबू होने पर सीआईएसएफ को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी की जा रही है.

ज्ञात हो कि चोरी का कोयला पकड़ाने के बाद ग्रामीणों व सीआईएसएफ में भिड़ंत हो गई. ग्रामीणों ने सीआईएसएफ पर जमकर पत्थरबाजी की थी, जिसमें 12 से अधिक जवान घायल हो गए थे. आत्मरक्षा में सीआईएसएफ ने 10 राउंड फायरिंग की थी. करीब तीन घंटे बाद लोदना और घनुडीह पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची थे. यहां बताया जा रहा है कि कोयला चोरों की पूरी टीम जैकी के लिए काम करती है. जैकी पुराना कोयला चोर है. फिलहाल उसे यादव का संरक्षण प्राप्त है और उसी के संरक्षण में काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें :धनबाद : धनसार में टाटा मोटर्स के शोरूम का उद्घाटन, अभिनेत्री अक्षरा हुईं शरीक

The post धनबाद : सीआईएसएफ पर हमला मामले में 6 नामजद व 120 अज्ञात पर एफआईआर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow