धनबाद : ‘सीमित परिवार सुखी परिवार’ का संदेश लेकर जागरूकता रथ रवाना
Nirsa : बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर गुरुवार को निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रथ निकाला गया. प्रखंड प्रमुख आशा देवी व चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. डॉ संजय कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार व लोगों को जागरूक करने के लिए रथ […] The post धनबाद : ‘सीमित परिवार सुखी परिवार’ का संदेश लेकर जागरूकता रथ रवाना appeared first on lagatar.in.
Nirsa : बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर गुरुवार को निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रथ निकाला गया. प्रखंड प्रमुख आशा देवी व चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. डॉ संजय कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार व लोगों को जागरूक करने के लिए रथ निकाला गया है. यह रथ अगले 20 दिनों तक गांवों-कस्बों में घूम-घूमकर लोगों के बीच ‘छोटा परिवार, सुखी परिवार’ का संदेश देगा. इस दौरान लोगों के बीच परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए निरोध, IUCD, हार्मोनल कन्ट्रेसेप्टिव आदि के उपयोग का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड एक हाई फर्टिलिटी वाला प्रदेश है. इस अभियान का उद्देश्य फर्टिलिटी रेट को कम करना व प्रत्येक दंपती को दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करने का संदेश देना है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : पीआरपी की मांग को लेकर संघ ने बीएसएल में किया प्रदर्शन
The post धनबाद : ‘सीमित परिवार सुखी परिवार’ का संदेश लेकर जागरूकता रथ रवाना appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?