धनबाद : सीवीओ ने बीसीसीएल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
Dhanbad : बीसीसीएल मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोल इंडिया के सीवीओ बर्जेश कुमार त्रिपाठी विशेष रूप से मौजूद थे. सीवीओ व बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने मुख्यालय के कार्मिक अधिकारियों समेत सभी क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. सीवीओ […] The post धनबाद : सीवीओ ने बीसीसीएल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण appeared first on lagatar.in.

Dhanbad : बीसीसीएल मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोल इंडिया के सीवीओ बर्जेश कुमार त्रिपाठी विशेष रूप से मौजूद थे. सीवीओ व बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने मुख्यालय के कार्मिक अधिकारियों समेत सभी क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. सीवीओ ने कहा कि कार्मिक विभाग किसी भी संस्थान की रीढ़ होता है. सभी कर्मियों और अधिकारियों को मिलजुल काम करना चाहिए. कहा कि सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की जरूरत है. उन्होंने विजलेंस विद यू, विजलेंस बाई यू, विजलेंस फॉर यू, आलवेज का संदेश दिया. मौके पर निदेशक कार्मिक, मानव संसाधन विभाग के जीएम जीएम सतर्कता सत्येंद्र कुमार, सुरेंद्र भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : शंकर रवानी हत्याकांड में शूटरों के ठिकाने से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद
The post धनबाद : सीवीओ ने बीसीसीएल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






