Jamshedpur : जुगसलाई में रेलवे ने एफओबी निर्माण को लेकर हटाया अतिक्रमण

फाटक के आसपास 25 अवैध निर्माण किये गए ध्वस्त Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई रेलवे रेलवे फाटक के पास मंगलवार को रेलवे लैंड डिपार्टमेंट ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान वहां की 25 झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ा गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में आरपीएफ के जवान और स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद […] The post Jamshedpur : जुगसलाई में रेलवे ने एफओबी निर्माण को लेकर हटाया अतिक्रमण appeared first on lagatar.in.

Aug 7, 2024 - 05:30
 0  2
Jamshedpur : जुगसलाई में रेलवे ने एफओबी निर्माण को लेकर हटाया अतिक्रमण
  • फाटक के आसपास 25 अवैध निर्माण किये गए ध्वस्त

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई रेलवे रेलवे फाटक के पास मंगलवार को रेलवे लैंड डिपार्टमेंट ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान वहां की 25 झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ा गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में आरपीएफ के जवान और स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद रही. इससे पूर्व लैंड डिपार्टमेंट द्वारा जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर स्थित रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को नोटिस थमाया गया था, ताकि वे जल्द से जल्द स्थान को खाली कर दें. समय सीमा समाप्त होने के बाद रेलवे के लैंड डिपार्टमेंट द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर रेलवे के जमीन पर बुलडोजर चलाया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई गोशाला परिसर में छत गिरने से तीन मवेशियों की मौत

25 अवैध झोपड़ी नुमा निर्माण को ध्वस्त किया गया

अवैध झोपड़ी नुमा निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ के महिला पुरुष जवान और स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद रही. जानकारी देते हुए लैंड डिपार्मेंट के एसएसई संजय गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से रेलवे ट्रैक के किनारे अतिक्रमण किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह घातक है. उन्होंने बताया कि अभियान चला कर पहले इस रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. उसके बाद डिपार्टमेंट द्वारा बाउंड्री की जाएगी, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो सके. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द एफओबी का भी काम शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा ने बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ने की निंदा की

The post Jamshedpur : जुगसलाई में रेलवे ने एफओबी निर्माण को लेकर हटाया अतिक्रमण appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow