गोड्डा सीट पर सभी दल एकजुट है गठबंधन की जीत निश्चित : प्रदीप यादव।। समेत जिले की दो खबरें

Godda : गोड्डा सीट पर इस बार चौंकाने वाला नतीजा आएगा और गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है. गठबंधन के सभी घटक दल पूरी ईमानदारी से साथ दे रहे हैं. इस बार गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा होगा. गठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव स्थानीय मेला मैदान में सोमवार को होनेवाले नामांकन कार्यक्रम […]

May 13, 2024 - 05:30
 0  4
गोड्डा सीट पर सभी दल एकजुट है गठबंधन की जीत निश्चित : प्रदीप यादव।। समेत जिले की दो खबरें
गोड्डा सीट पर सभी दल एकजुट है गठबंधन की जीत निश्चित : प्रदीप यादव

Godda : गोड्डा सीट पर इस बार चौंकाने वाला नतीजा आएगा और गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है. गठबंधन के सभी घटक दल पूरी ईमानदारी से साथ दे रहे हैं. इस बार गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा होगा. गठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव स्थानीय मेला मैदान में सोमवार को होनेवाले नामांकन कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के दौरान उक्त बातें कही. श्री यादव ने कहा कि उनके नामांकन कार्यक्रम में सभी दलों के बड़े-बड़े नेताओं ने आने की सहमति जताई है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. दिन के एक बजे से लेकर चार बजे तक मेला मैदान में आमसभा का आयोजन किया गया है. प्रदीप यादव ने कहा कि सभा में जुटने वाली लाखों की भीड़ यह साबित करने के लिए काफी होगी कि गठबंधन को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. इस बार किसी लहर की कोई संभावना नहीं है. जनता यह समझ चुकी है कि विकास के नाम पर आप लोगों को भ्रमित नहीं कर सकते हैं. भाजपा के प्रत्याशी अपने को जीता हुआ घोषित कर चुके हैं, सिर्फ मार्जिन बढ़ाने की बात बोलते हैं. दरअसल यह उनका अहंकार है जो इस बार जनता चकनाचूर कर देगी. यह पब्लिक है सब जानती है. ऐसे नेता किस काम के जो जनता से ही दूर रहे. जिसके दरवाजे सिर्फ कारपोरेट के लोगों के लिए खुले हो. आम गरीब को मुलाकात करना भी मुश्किल हो. ऐसे नेता को इस बार बाहर भेजने का काम किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल का एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया.

तेज रफ्तार हाइवा ने महिला को कुचला, हालत गंभीर

गोड्डा : तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से एक 55 वर्षीया महिला के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए. घटना रविवार की दोपहर बलबड्डा पेट्रोल पंप के समीप की है. महिला सड़क के किनारे खड़ी थी, इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से धक्का लगने से महिला सड़क पर गिर पड़ी और हाइवा के चक्के के नीचे आने से महिला तो बाल बाल बच गई, मगर उसके दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गये. असहनीय दर्द के कारण महिला बैचेन हो उठी. अगल-बगल के लोगों के सहयोग से महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में भर्ती करवाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. मगर ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी. घटना की खबर पर बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल चौबे मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाना पहुंचाया. घटना में शामिल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : बिजली विभाग का एटीपी मशीन ऑपरेटर ग्राहकों का 27 लाख रुपये आईपीएल सट्टे में हारा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow