हजारीबाग : विभावि के यूसेट में मातृ दिवस पर कार्यक्रम
जननी जन्मभूमि का सदैव आदर करते रहने का संदेश Hazaribagh: यूसेट की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रविवार को विश्व मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता यूसेट के प्राध्यापक सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. खेमलाल महतो ने की. अपने संबोधन में उन्होंने जननी जन्मभूमि का […]
जननी जन्मभूमि का सदैव आदर करते रहने का संदेश
Hazaribagh: यूसेट की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रविवार को विश्व मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता यूसेट के प्राध्यापक सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. खेमलाल महतो ने की. अपने संबोधन में उन्होंने जननी जन्मभूमि का सदैव आदर करते रहने का संदेश दिया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. उर्मिला कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. दोनों वक्ताओं ने मां के विषय पर प्रेरक विचार रखे. दोनों अतिथि का सम्मान पौधा भेंट कर किया गया. इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम स्थान तुलसी भवानी, द्वितीय स्थान नहींद कौशर तथा तृतीय स्थान श्रुति जयसवाल ने प्राप्त किये. नृत्य में इंदु कुमारी, राखी कुमारी एवं स्मिता कुमारी ने भाग लिया. इसके अलावा और भी कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रेरक गीत एवं स्वागत गीत के साथ किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक चंदन कुमार, सीमा, आयुष कुमार पांडे तथा रौनक कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
इसे भी पढ़ें-15 को तेजस्वी झारखंड में, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग में करेंगे सभा
What's Your Reaction?