झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, 58 लाख वोटर करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Shubham Kishore Ranchi :  लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होना है. झारखंड में पांचवे चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा में मतदान होने हैं. इन चार सीटों के लिए 6705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 575 शहरी तथा 6130 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र हैं.  इस बार […]

May 20, 2024 - 05:30
 0  4
झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, 58 लाख वोटर करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Shubham Kishore

Ranchi :  लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होना है. झारखंड में पांचवे चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा में मतदान होने हैं. इन चार सीटों के लिए 6705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 575 शहरी तथा 6130 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र हैं.  इस बार सभी बूथ को मॉडल बूथ की तरह बनाया गया है. इनमें 36 बूथ को यूनिक बूथ बनाया गया है. जहां जिला प्रशासन अपने क्षेत्र के थीम पर चित्रकारी करेंगे. इसमें से 73 पॉलिन स्टेशन महिला के द्वारा संचालित रहेगी. साथ ही 13 पोलिंग बूथ पर पीडब्ल्यूडी कर्मी रहेंगे. सभी मतदान केद्रों से वेब कास्टिंग के जरिए चुनाव आयोग के द्वारा मतदान पर नजर रखी जाएगी. जिसके लिए 6705 4डी कैमरे लगाए गए हैं. आयोग के द्वारा इन केंद्रों पर सुरक्षा बल, मतदान कर्मी और चुनाव संबंधित सामग्री भेजे जा चुके हैं.

इन तीनों सीटों में राज्य के 7 जिले और 16 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन तीन लोकसभा से 54 प्रत्याशी मैदान में है. चतरा से 22, हजारीबाग से 17 और कोडरमा से 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण में झारखंड के 58 लाख 23 हजार 721 मतदाता भागीदारी निभाएंगे. जिसमें 29 लाख 93 हजार 581 पुरुष और 28 लाख 30 हजार 085 महिला मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता कोडरमा में 22 लाख 05 हजार 358 है. वहीं चतरा में 16 लाख 89 हजार 926 और हजारीबाग में 19 लाख 39 हजार 374 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कुल लोकसभा – 3

कुल मतदाता – 58,23,721

पुरुष मतदाता – 29,93,581

महिला मतदाता – 28,30,085

फर्स्ट टाइम वोटर – 2,24,666

100+ वोटर – 844

पोलिंग स्टेशन – 6705

बैलेट यूनिट – 9945

कंट्रोल यूनिट – 8046

वीवी पैट – 8717

वेबकास्टिंग – 6705

किस लोकसभा में कितने केंद्र

चतरा क्षेत्र में 1899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 112 शहरी, 1787 ग्रामीण क्षेत्र में है. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 2552 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 136 शहरी क्षेत्र में हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 2416 मतदान केंद्र हैं. हजारीबाग में 2254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में मात्र 327 मतदान केंद्र हैं और ग्रामीण क्षेत्र में 1927 मतदान केंद्र है.

100+ वोटर की संख्या 844

इन तीन लोकसभा में 100 से अधिक उम्र वाले 844 मतदाता हैं. इनमें 351 पुरुष और 493 महिला मतदाता शामिल है. जिसमें चतरा में 195, कोडरमा में 219 और हजारीबाग में 430 मतदाता 100 साल से अधिक उम्र वाले हैं.

8717 वीवी पैट मशीन

इन तीन लोकसभा में चुनाव कराने के लिए 8717 वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसमें 30 % रिजर्व में रखा गया है. वहीं 9945 बैलेट यूनिट, 8046 कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसमें 20 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें : इरफान और भानू के बीच तकरार : भानू ने कहा- अपने डायनेमिक नेता की तुलना अपने अल्लाह से कर के देखो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow