गोड्डा : कोल इंडिया चेयरमैन ने राजमहल परियोजना का किया निरीक्षण

Lalmatia (Godda) : कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर रविवार को ललमटिया पहुंचे. यहां उन्होंने ईसीएल की राजमहल परियोजना अंतर्गत हुर्रासी कोलियरी का निरीक्षण किया. हुर्रासी प्रोजेक्ट में बन रहे नए सीएचपी का भी जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वह डुमरिया मौजा के कद्दूटोला पुनर्वास स्थल भी गए […]

May 20, 2024 - 05:30
 0  8
गोड्डा : कोल इंडिया चेयरमैन ने राजमहल परियोजना का किया निरीक्षण

Lalmatia (Godda) : कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर रविवार को ललमटिया पहुंचे. यहां उन्होंने ईसीएल की राजमहल परियोजना अंतर्गत हुर्रासी कोलियरी का निरीक्षण किया. हुर्रासी प्रोजेक्ट में बन रहे नए सीएचपी का भी जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वह डुमरिया मौजा के कद्दूटोला पुनर्वास स्थल भी गए और वहां की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. इसके बाद राजमहल हाउस में परियोजना के अधिकारियों व आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. दौरे चेयरमैन के साथ ईसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, तकनीकी निदेशक नीलाद्री राय, कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक उत्पादन आलोक ललित कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक, हुर्रासी के जीएम ओमप्रकाश चौबे, राजमहल परियोजना के ओसीपी जीएम सतीश मुरारी, ओसीपी मैनेजर ओपी चौधरी, जीएम सिविल मोहित कुमार चंदेल, जीएम एक्सवेशन डीके वर्मा सहित अन्य अधिकारियों की टीम थी. कोल इंडिया के चेयरमैन आने से विस्थापितों के पुनर्वास व परियोजना में मची लूट पर लगाम लगाने की उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : बालू लदे वाहन के धक्के से चार बच्चे घायल समेत 2 खबरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow