बोकारो : कथारा सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग, जारंगडीह परियोजना का काम ठप

कथारा व जारंगडीह में पसरा अंधेरा Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा रिजनल सबस्टेशन में मंगलवार को अचानक आग लग गई. घटना में जारंगडीह कोलियरी का पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर सहित स्विच व केबल जल गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही सबस्टेशन कर्मी ने तत्काल डीवीसी से शटडाउन लिया और अगलगी की […]

May 29, 2024 - 05:30
 0  5
बोकारो : कथारा सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग, जारंगडीह परियोजना का काम ठप

कथारा व जारंगडीह में पसरा अंधेरा

Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा रिजनल सबस्टेशन में मंगलवार को अचानक आग लग गई. घटना में जारंगडीह कोलियरी का पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर सहित स्विच व केबल जल गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही सबस्टेशन कर्मी ने तत्काल डीवीसी से शटडाउन लिया और अगलगी की सूचना कथारा कोलियरी प्रबंधन, सीआईएसएफ व फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही सीसीएल का पानी भरा टेंकर पहुंचा, लेकिन सबस्टेशन में नहीं घुस पाया. इसी बीच सीआईएसएफ की दमकल गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया. ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली गुल हो गई, जिससी जारंगडीह परियोजना में उत्पादन व डिस्पैच का काम पूरी तरह बाधित हो गया. इसके साथ ही कथारा व जारंगडीह क्षेत्र में अंधेरा छा गया. परियोजना में बिजली बहाल करने के लिए दूसरे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन देने की प्रक्रिया की जा रही थी.

यह भी पढ़ें : धनबाद : ड्यूटी के दौरान बीसीसीएल कर्मी की मौत, नौकरी की मांग को लेकर हंगामा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow