नेतरहाट पंचायत के मुखिया राम बिशुन नगेसिया अंतरराज्यीय भ्रमण पर जायेंगे
Ranchi: लातेहार जिला के नेतरहाट पंचायत के मुखिया राम बिशुन नगेसिया का चयन झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय क्षेत्र भ्रमण (Outside State Exposure Visit) के लिए किया गया है. इससे पहले उनका चयन दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल होने के लिए किया जा चुका है. […]

Ranchi: लातेहार जिला के नेतरहाट पंचायत के मुखिया राम बिशुन नगेसिया का चयन झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय क्षेत्र भ्रमण (Outside State Exposure Visit) के लिए किया गया है. इससे पहले उनका चयन दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल होने के लिए किया जा चुका है.
17 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित इस छह दिवसीय अध्ययन यात्रा में मुखिया राम बिशुन नगेसिया हिमाचल प्रदेश की विभिन्न पंचायतों का दौरा करेंगे.
यह भ्रमण Revamped RGSA योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य पंचायत स्तर पर उन्नत योजनाओं और नयी तकनीक का अध्ययन करना है. इस यात्रा से प्राप्त अनुभवों का लाभ नेतरहाट पंचायत और जिले के विकास में मिलेगा.
What's Your Reaction?






