हजारीबाग: इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में नगदी समेत लाखों की चोरी

Hazaribagh: विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज के पास हजारीबाग- बगोदर रोड एनएच 522 के बगल में अवस्थित श्री बालाजी रेडियो एवं मणिकर्णिका सेल एंड सर्विस दुकान में सोमवार की रात चोरों ने 17 हजार रुपये नकद के साथ लाखों के सामान की चोरी कर ली. दुकान मालिक अनुभव भारती को इसकी जानकारी दूसरे दिन दुकान खोलने के […]

Jul 11, 2024 - 05:30
 0  3
हजारीबाग: इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में नगदी समेत लाखों की चोरी

Hazaribagh: विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज के पास हजारीबाग- बगोदर रोड एनएच 522 के बगल में अवस्थित श्री बालाजी रेडियो एवं मणिकर्णिका सेल एंड सर्विस दुकान में सोमवार की रात चोरों ने 17 हजार रुपये नकद के साथ लाखों के सामान की चोरी कर ली. दुकान मालिक अनुभव भारती को इसकी जानकारी दूसरे दिन दुकान खोलने के बाद हुई. बुधवार को दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना विष्णुगढ़ थाने को दी. तहरीर में जानकारी दी गयी है कि रोज की तरह दुकान मालिक अनुभव शाम को दुकान बंदकर घर चले गए. अगले दिन सुबह दस बजे दुकान खोलने पर सामान बिखरे पड़े मिले. देखा कि पीछे के दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ है. दी गयी तहरीर में कहा गया कि दुकान की छत से देखा तो बगल के घर की छत पर कुछ सामान पड़े हैं. चोरी गए सामानों का अनुमानित मूल्य नौ लाख पचास हजार बताया गया है. इसके अलावा कुछ हस्ताक्षर युक्त चेक, बैंकों के खाते और कई जरूरी कागजात नदारत मिले. पहले भी इस दुकान में आग लगने की घटनाएं घट चुकी हैं. मामला पुलिस के अनुसंधानाधीन है.

इसे भी पढ़ें – शराब घोटाला : दिल्ली उच्च न्यायालय में केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की अर्जी पर सुनवाई 15 को

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow