नगर विकास सचिव ने कांटाटोली फ्लाई ओवर अगस्त के तीसरे हफ्ते तक चालू करने का निर्देश दिया

स्मार्ट सिटी में अपोलो अस्पताल का शिलान्यास जल्द कराने का निर्देश, फाइव स्टार होटल ताज के लिए शीध्र एमओयू करने का आदेश Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मुख्यमंत्री सचिव तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने विभाग के अधिकारियों, जुडको और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक के साथ बैठक की. […]

Jul 11, 2024 - 05:30
 0  3
नगर विकास सचिव ने कांटाटोली फ्लाई ओवर अगस्त के तीसरे हफ्ते तक चालू करने का निर्देश दिया

स्मार्ट सिटी में अपोलो अस्पताल का शिलान्यास जल्द कराने का निर्देश, फाइव स्टार होटल ताज के लिए शीध्र एमओयू करने का आदेश

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मुख्यमंत्री सचिव तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने विभाग के अधिकारियों, जुडको और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक के साथ बैठक की. बैठक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिव कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक के बाद सचिव राजकमल ने बताया कि  जुडको के वरीय पदाधिकारियों को आगामी अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक कांटाटोली फ्लाई ओवर का उद्घाटन करा कर आम जनता के आवागमन के लिए खोल देने का आदेश दिया गया है.

  ट्रैफिक सिगनल के लिए सीमांकन का काम शुरू करने का   निर्देश

कांटाटोली फ्लाई ओवर में बस एक ही स्पैन का काम बाकी रह गया है. यह फ्लाई ओवर प्रीकास्ट सेगमेंटल प्रणाली से बन रहा है. 486 सेगमेंट में 471 सेगमेंट चढ गये है.. शेष 15 सेगमेंट भी जल्द चढ जायेंगे. 15 सेगमेंट का एक स्पैन होता है. 43 में से 42 स्पैन का काम पूरा हो गया है. सचिव ने फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक सिगनल के लिए सीमांकन का काम शुरू करने का भी निर्देश दिया.

स्मार्ट सिटी में शेष बची जमीन की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश

सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन के निर्देश पर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश नंदकुलियार को अपोलो अस्पताल का शिलान्यास जल्द कराने का निर्देश दिया गया है. यह अस्पताल सुपर हास्पिलियटी होगा. इसके अलावा स्मार्ट सिटी में फाइव स्टार होटल ताज ग्रुप के लिए आवंटित भूमि पर निर्माण एवं अन्य प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द एमओयू करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में जितनी भी योग्य जमीन खाली है, उसकी नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू कर आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया. साथ ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाली भूमि से संबंधित एचईसी के साथ जो भी समस्या है उसका समाघान भी जल्द किया जाने का निर्देश दिया गया है. . अगर जरूरत हो, तो भूमि के आकार में बदलाव भी किया जा सकता है.

रिक्त पदों को भरने और पद सृजन का निर्देश

बैठक में नगर निकायों में रिक्त पदों को भरने और पद सृजन करने का भी निर्देश दिया गया. कई नगर निकायों मं नगर आयुक्त का पद नहीं है, वहां उप नगर आयुक्त कार्य संभाल रहे हैं. उन नगर निकायों में नगर आयुक्त का पद सृजित किया जाए. साथ ही अपर नगर आयुक्त और टाउन प्लानर के रिक्त पदों को शीध्र भरा जाए. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, अपर सचिव मनोहर मरांडी, उप सचिव ज्योत्सना सिंह, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश नंदकुलियार और जुडको के उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष उपस्थित थे.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow