रामगढ़: प्रकाश उत्सव को लेकर चौथे दिन निकाली गई प्रभात फेरी

Ramgarh: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर चौथे दिन प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए. प्रभातफेरी में लोग साध संगत के साथ सबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे. इशांत सिंह सलूजा […] The post रामगढ़: प्रकाश उत्सव को लेकर चौथे दिन निकाली गई प्रभात फेरी appeared first on lagatar.in.

Nov 6, 2024 - 17:30
 0  2
रामगढ़: प्रकाश उत्सव को लेकर चौथे दिन निकाली गई प्रभात फेरी

Ramgarh: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर चौथे दिन प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए. प्रभातफेरी में लोग साध संगत के साथ सबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे. इशांत सिंह सलूजा निशान साहिब की अगुवाई कर निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई करते हुए आगे चल रहे थे. जैसे सबद से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. प्रभातफेरी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सतगुरु नानक प्रगतया मीठी धुंध जग चानन होया, कौन जाने गुण तेरे जैसे शब्दो से संगत निहाल हो रहे थे.
प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर कैंटोनमेंट ऑफिस पहुंची, जहां बस के द्वारा छुट्टू पालू रविंदर सिंह गांधी के होटल (ओय पंजाब ढाबा) पहुंची. जहां गांधी परिवार के द्वारा समूह एवं संगत का स्वागत किया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार राजेंद्र सिंह जस्सल द्वारा सरदार रमिंदर सिंह गांधी को सिरोपा देकर सम्मानित किया. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा, विंकल कालरा जोगिंदर सिंह जग्गी तेजिंदर सिंह सोनी, प्रीतम सिंह कालरा रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह जैसल, कुलजीत सिंह कालरा, इंद्रजीत सिंह होरा, रमन सिंह, कोहली कशिश छाबडा, मनमोहन लांबा, अंकित कालरा, प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह, सैनीगुरप्रीत सिंह, बबलू छाबड़ा, गुरजीत सिंह शान, कुलवंत सिंह मारवाह, रोमी छाबड़ा, जगजीत सिंह जग्गी, राजू नंदा, अंगद चंडोक, गुरजीत सिंह सलूजा, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, जसकीरत भाटिया, जगजीत सिंह राजा कालरा, नीतू सिंह जस्सल व स्वीटी सोनी शामिल हुई.

इसे भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, बोले – फिर बनेगी गठबंधन की सरकार

The post रामगढ़: प्रकाश उत्सव को लेकर चौथे दिन निकाली गई प्रभात फेरी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow