धनबाद : ललन चौबे सहित 9 नेता कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में की कार्रवाई Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में ललन चौबे सहित पार्टी के 9 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. निष्कासित किये गए नेताओं में ललन चौबे, मनोज […]
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में की कार्रवाई
Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में ललन चौबे सहित पार्टी के 9 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. निष्कासित किये गए नेताओं में ललन चौबे, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन चौबे, उमाचरण महतो, रामचंद्र शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, कृट भूषण रुज, मुकेश राणा व जगदीश साव शामिल हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान इनके क्रियाकलापों से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. पार्टी में रहते हुए इन लोगों ने दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में काम किया.
प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही उठने लगे थे बगावत के स्वर
धनबाद लोकसभा सीट से अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से कांग्रेस में बगावत के स्वर उठने लगे थे. टिकट मिलने के बाद अनुपमा सिंह जिस दिन पहली बार धनबाद आई थीं, उसी दिन पार्टी के असंतुष्ट नेताओं ने पुटकी में विरोध प्रदर्शन किया था. ललन चौबे नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे. वहीं, राजीव रंजन चौबे सोशल मीडिया पर लगातार पार्टी के विरोध में पोस्ट लिख रहे थे. मनोज सिंह ने एक इंटरव्यू में पार्टी के खिलाफ बयान दिया था.
यह भी पढ़ें : बोकारो : कथारा सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग, जारंगडीह परियोजना का काम ठप
What's Your Reaction?