धनबाद : होटल-लॉज संचालक सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं- डीएसपी

Dhanbad : धनबाद के होटल व लॉज में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने संचालकों को सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में शनिवार को डीएसपी  मुख्यालय-1 शंकर कामती ने जिले के होटल संचालकों के साथ बैठक की. सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए उन्हें […] The post धनबाद : होटल-लॉज संचालक सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं- डीएसपी appeared first on lagatar.in.

Sep 15, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : होटल-लॉज संचालक सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं- डीएसपी

Dhanbad : धनबाद के होटल व लॉज में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने संचालकों को सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में शनिवार को डीएसपी  मुख्यालय-1 शंकर कामती ने जिले के होटल संचालकों के साथ बैठक की. सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए. कहा कि होटल व लॉज में कमरा देने के पहले मुसाफिर का पहचान पत्र लें और उसकी एंट्री रजिस्टर में नाम पता और मोबाइल नंबर के साथ स्पष्ट रूप से करें. यदि पुरुष यात्री के साथ कोई महिला मुसाफिर है तो संबंधित पुरुष से उसका क्या संबंध है, इसकी जानकारी भी दर्ज करें. विदेशी मुसाफिरों के लिए सरकार द्वारा जारी फॉर्म सी के तहत सभी जानकारी एकत्रित करना होटल प्रबंधन के लिए अनिवार्य है. उन्होंने विदेशी पर्यटकों से जुड़ी जानकारी तत्काल स्थानीय थाना व पुलिस की विषेश शाखा को उपलब्ध कराने की बात कही. विदेशी पर्यटकों से जुड़ी जानकारी को सरकारी पोर्टल पर अपडेट करना भी सभी होटल संचालकों के लिए अनिवार्य है. होटल के एंट्री गेट, रिसेप्शन, गैलरी, पार्किंग और डायनिंग एरिया में आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ डेटा को सुरक्षित रखना होगा. बिना परिचय पत्र के किसी भी स्थिति में मुसाफिरों को नहीं ठहराया जाये एवं जो भी मुसाफिर रुकेंगे, उनकी सूची नियमित रूप से पुलिस थाने में उपलब्ध कराना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें : गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार से चलेगी, धनबाद में ठहराव

The post धनबाद : होटल-लॉज संचालक सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं- डीएसपी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow