Ghatshila : काल्पनिक कैलाश पर्वत पर भातृ संघ लालडीह के पंडाल में विराजेंगी की मां दुर्गा
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भातृ संघ दुर्गा पूजा समिति लालडीह की ओर से काल्पनिक कैलाश पर्वत की आकृति के भव्य पंडाल में इस वर्ष मां दुर्गा बिराजेंगी की. पंडाल 9 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. दुर्गोत्सव महाषष्ठि की पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा. इस बार तिथि के उलटफेर होने के कारण […] The post Ghatshila : काल्पनिक कैलाश पर्वत पर भातृ संघ लालडीह के पंडाल में विराजेंगी की मां दुर्गा appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भातृ संघ दुर्गा पूजा समिति लालडीह की ओर से काल्पनिक कैलाश पर्वत की आकृति के भव्य पंडाल में इस वर्ष मां दुर्गा बिराजेंगी की. पंडाल 9 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. दुर्गोत्सव महाषष्ठि की पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा. इस बार तिथि के उलटफेर होने के कारण 10 अक्टूबर को महासप्तमी की पूजा होगी. जबकि 11 अक्टूबर को ब्रह्म मुहूर्त में महाअष्टमी की पूजा एवं सुबह 8 बजे संधि पूजा के बाद महानवमी की पूजा अर्चना होगी.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : कई महीनों से बंद है सोलर स्ट्रीट लाइट, ग्रामीण नाराज
तीन योग का 10 बजे से पुष्पांजलि शुरू होगा. इस पूजा पंडाल की सबसे लोकप्रिय महाभोग मिट्टी के हांडी में 11 एवं 12 अक्टूबर को वितरण किया जाएगा. इस संबंध में कमेटी के महासचिव अमित राय ने बताया कि इस वर्ष पूजा का बजट 6.50 लाख रुपये रखा गया है. इस पूजा की शुरुआत विष्णु राय चौधरी व संजय बोस सहित अन्य लोगों द्वारा वर्ष 1977 में की गई थी. अमित राय ने बताया कि इस पूजा कमेटी में मां की प्रतिमा प्रत्येक वर्ष कोई न कोई श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने के बाद देते हैं. मूर्ति तथा पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगर द्वारा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार
The post Ghatshila : काल्पनिक कैलाश पर्वत पर भातृ संघ लालडीह के पंडाल में विराजेंगी की मां दुर्गा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?