Kiriburu : सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई शुरू

Kiriburu (Shailesh Singh) :  सारंडा वन प्रमंडल, गुवा वन प्रक्षेत्र अन्तर्गत गुवा से हाथी चौक तक मुख्य सड़क किनारे की झाड़ियों की साफ-सफाई करने का कार्य वन विभाग ने शुरू कर दिया है. यह कार्य रेंजर परमानन्द रजक की देखरेख में किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर दर्जनों तीखा मोड़ है. बरसात […] The post Kiriburu : सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई शुरू appeared first on lagatar.in.

Oct 7, 2024 - 17:30
 0  1
Kiriburu : सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई शुरू

Kiriburu (Shailesh Singh) :  सारंडा वन प्रमंडल, गुवा वन प्रक्षेत्र अन्तर्गत गुवा से हाथी चौक तक मुख्य सड़क किनारे की झाड़ियों की साफ-सफाई करने का कार्य वन विभाग ने शुरू कर दिया है. यह कार्य रेंजर परमानन्द रजक की देखरेख में किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर दर्जनों तीखा मोड़ है. बरसात के मौसम में सड़क किनारे लंबी-लंबी झाड़ियां उग जाती हैं. इससे मोड़ पर सामने से आने वाली वाहन दिखाई नहीं देती है. इस कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. दुर्गापूजा के समय पूजा घूमने के दौरान रात-दिन वाहनों की गतिविधियां बढ़ी रहती हैं. इसी वजह से सड़क सुरक्षा व दुर्घटना को रोकने के लिए इन झाड़ियोंं की कटाई करायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila  : काल्पनिक कैलाश पर्वत पर भातृ संघ लालडीह के पंडाल में विराजेंगी की मां दुर्गा

 

The post Kiriburu : सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई शुरू appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow