गिरिडीह : कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, 27 यूनिट रक्त संग्रह
Giridih : गिरिडीह के दिवंगत कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा के जन्मदिन पर शुक्रवार को बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा की ओर से आयोजित इस शिविर में 27 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. अजय कुमार सिन्हा ने […]

Giridih : गिरिडीह के दिवंगत कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा के जन्मदिन पर शुक्रवार को बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा की ओर से आयोजित इस शिविर में 27 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्तदान महादान है. दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. गिरिडीह ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सोहेल अंसारी ने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता है. शरीर कमजोर होने की बात केवल भ्रामक है.
शिविर में रक्तदान के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर अजय कुमार सिन्हा, गिरिडीह ब्लड बैंक के अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, आनंद कुमार वर्मा, अंजनी कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ चैती छठ महापर्व संपन्न
What's Your Reaction?






