जमशेदपुर : धर्मडीह में माता का भव्य जागरण कल, तैयारी जोरों पर
Jadugora : जादूगोड़ा के धर्मडीह में माता रानी का भव्य जागरण शनिवार को होगा. इसको लेकर तैयारी जोरों पर हो रही है. श्री राम जानकी मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य कौशिक कुमार ने कहा कि शाम छह बजे जमशेदपुर से मिश्रा म्यूजिक ग्रुप के कलाकार माता के गीतों की प्रस्तुति देंगे. अगले दिन यानी रविवार […]

Jadugora : जादूगोड़ा के धर्मडीह में माता रानी का भव्य जागरण शनिवार को होगा. इसको लेकर तैयारी जोरों पर हो रही है. श्री राम जानकी मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य कौशिक कुमार ने कहा कि शाम छह बजे जमशेदपुर से मिश्रा म्यूजिक ग्रुप के कलाकार माता के गीतों की प्रस्तुति देंगे. अगले दिन यानी रविवार को रामनवमी पर धर्मडीह के रामनगर से भव्य झंडा जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस में कलाकार एक से बढ़कर एक करतब दिखाएंगे. युवकों की टोलियां विभिन्न तरह के खेलों व करतब के अभ्यास में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड की धरती पर पहली बार होगा भारतीय वायुसेना का रोमांचक एयर शो
What's Your Reaction?






