गिरिडीह : उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ चैती छठ महापर्व संपन्न

Giridih : उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ चैती छठ महापर्व शुक्रवार की सुबह संपन्न हो गया. गिरिडीह शहर के अरगाघाट सहित अन्य छठ घाटों पर शुक्रवार की अहले सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. व्रतियों ने नदी-जलाशयों में डुबकी लगा भगवान भुवन भास्कर की आराधना की. पूर्व दिशा में […]

Apr 4, 2025 - 17:30
 0  1
गिरिडीह : उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ चैती छठ महापर्व संपन्न

Giridih : उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ चैती छठ महापर्व शुक्रवार की सुबह संपन्न हो गया. गिरिडीह शहर के अरगाघाट सहित अन्य छठ घाटों पर शुक्रवार की अहले सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. व्रतियों ने नदी-जलाशयों में डुबकी लगा भगवान भुवन भास्कर की आराधना की. पूर्व दिशा में जैसे ही सूर्य की लालिमा दिखी सूर्य देवता का अर्घ्य शुरू हो गया. अर्घ्य अर्पण के बाद व्रतियों ने घाट पर ही हवन किया और ठेकुआ प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के निर्जला उपवास का उद्यापन किया. छठ के गीतों से पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा.

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने छठ घाटों पर निःशुल्क दुग्ध व फूल आदि का वितरण किया. अहले सुबह छठ व्रती उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने अपने घरों से छठ घाट के लिए निकल पड़े. कई व्रती घर से दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे. इससे पूर्व गुरुवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पण किया था. सुबह के अर्घ्य के बाद श्रद्धालुओं के बीच ठेकुआ प्रसाद का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें : झारखंड की धरती पर पहली बार होगा भारतीय वायुसेना का रोमांचक एयर शो

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow