नशा कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार
Ranchi: नशा कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तुपुदाना इलाके कार्रवाई करते हुए खूंटी से रांची आ रही अफीम की चार किलो अफीम बरामद किया. जिसका अनुमानित कीमत […]

Ranchi: नशा कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तुपुदाना इलाके कार्रवाई करते हुए खूंटी से रांची आ रही अफीम की चार किलो अफीम बरामद किया. जिसका अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. इस अफीम के साथ महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में सोमा पूर्ति और सलोमी टोप्पो आपस में भाई बहन तो वहीं इनके साथ अजय मुर्मू और अनिल मरांडी को भी गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के पास से 10 लाख की अच्छी क्वालिटी की अफीम बरामद की गई है. फिलहाल इनसे पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की बात भी उन्होंने कही.
इसे भी पढ़ें – तमिलनाडु : भाषा विवाद के बीच स्टालिन सरकार ने बजट से हटाया ₹ का सिंबल, ரூ सिंबल से रिप्लेस किया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






