गुरुजी का नाम काफी है, आदिवासी गरीब पिछड़ों के लिए यही हैं रत्नः सीएम
Ranchi: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन शनिवार को उनके मोरहाबादी स्थित आवास में मनाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. गुरुजी का नाम काफी है, आदिवासी गरीब पिछड़ों के लिए यही रत्न है. गुरुजी शिबू सोरेन अब 81 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिवस […]

Ranchi: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन शनिवार को उनके मोरहाबादी स्थित आवास में मनाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. गुरुजी का नाम काफी है, आदिवासी गरीब पिछड़ों के लिए यही रत्न है.
गुरुजी शिबू सोरेन अब 81 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिवस पर उनके आवास समेत सभी जिलों में उत्साह दिखाई दे रहा है. हम सभी दिशोम गुरु जी की लंबी उम्र की कामना करते हैं. इससे पहले सीएम की मौजूदगी में शिबू सोरेन ने केट काटा.
मौके पर विधायक बसंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हाफिजूल हसन, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय,मनोज पांडेय, मिथिलेश ठाकुर, सांसद महुआ माजी समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –मानव तस्करी के बाद अफीम का बड़ा बाजार बनता जा रहा झारखंड : बैजनाथ कुमार
What's Your Reaction?






