गिरिडीह में 64.75% मतदान, डुमरी व टुंडी में सबसे ज्यादा वोटिंग

Giridih : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम 5 बजे तक कुल 64.75%  वोटिंग हुई है. यह जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदान समाप्ति के बाद प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सबसे जयादा वोट डुमरी व टुंडी विधानसभा क्षेत्र में पड़े हैं. विधानसभा वार बात करें, तो […]

May 26, 2024 - 05:30
 0  4
गिरिडीह में 64.75% मतदान, डुमरी व टुंडी में सबसे ज्यादा वोटिंग

Giridih : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम 5 बजे तक कुल 64.75%  वोटिंग हुई है. यह जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदान समाप्ति के बाद प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सबसे जयादा वोट डुमरी व टुंडी विधानसभा क्षेत्र में पड़े हैं. विधानसभा वार बात करें, तो डुमरी में 68.19, टुंडी, 68.16% , गिरिडीह में 63.71%, गोमिया में 65.05% , बेरमो में 62.75% व बाघमारा में 60.03% मतदान हुआ है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. गिरिडीह शहरी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए हैं. डीसी ने बताया कि एक मामले में मतदान परिसर में पार्टी की पर्ची व दूसरे में एक व्यक्ति द्वारा ईवीएम की फोटो लेने की शिकायत मिली थी. दोनों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अति संवेदेनशील बूथों पर भी शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया.

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में मतदान के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी बूथों पर सुरक्षा के मापदंडों का पालन किया गया. मतदाता उत्साह से लबरेज थे. देर रात तक सामान्य बूथों की सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करा ली जाएंगी. वहीं, 54 क्रिटिकल बूथों की ईवीएम रविवार की सुबह जमा की जाएंगी.

यह भी पढ़ें : बोकारो जिले में 61.41 प्रतिशत मतदान : डीसी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow