केरेडारी : टायकून इंडस्ट्रीज में टिपर और मशीन मालिकों को पेमेंट नहीं मिला, 48 घंटे से कार्य बाधित

  Keredari  : एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल खनन परियोजना के एमडीओ ऋतिक कंपनी के सब कॉन्ट्रैक्टर टायकून इंडस्ट्रीज के अंदर  टिपर (ट्रक) एवं मशीन मालिकों ने 48 घंटे से सभी कार्य बाधित कर रखे हैं. टिपर व मशीन मालिकों ने कंपनी पर 3 करोड़ 77 लाख रुपया बकाया रखने का आरोप लगाया है. वाहन मालिकों ने […]

May 26, 2024 - 05:30
 0  4
केरेडारी  : टायकून इंडस्ट्रीज में टिपर और मशीन मालिकों को पेमेंट नहीं मिला, 48 घंटे से कार्य बाधित
केरेडारी : टायकून इंडस्ट्रीज में टिपर और मशीन मालिकों का पेमेंट नहीं मिला, 48 घंटे से कार्य बाधित

  Keredari  : एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल खनन परियोजना के एमडीओ ऋतिक कंपनी के सब कॉन्ट्रैक्टर टायकून इंडस्ट्रीज के अंदर  टिपर (ट्रक) एवं मशीन मालिकों ने 48 घंटे से सभी कार्य बाधित कर रखे हैं. टिपर व मशीन मालिकों ने कंपनी पर 3 करोड़ 77 लाख रुपया बकाया रखने का आरोप लगाया है. वाहन मालिकों ने डीसी हजारीबाग को आवेदन सौंप कर अपने टिपर एवं मशीनों का किराया दिलवाने का आग्रह किया है. आवेदन में वाहन मालिक विनोद कुमार का 65 लाख, सीताराम प्रसाद कुशवाहा का 65 लाख, कुणाल किशोर दुबे का 60 लाख, रौनक जैन का 55 लाख, गुलाम रसूल का 40 लाख, एवीए इंटरप्राइजेज का 37 लाख,  रवि हाइड्रोलिक का 20 लाख एवं रवि कुमार का 35 लाख बकाये की जानकारी दी गयी है.

फरवरी 2024 से बकाया लंबित है,बैंकों के द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है.  

आवेदन के माध्यम से डीसी को अवगत कराया गया है कि  उन लोगों के टीपर एवं मशीन 2022 से लगाये गये हैं. फरवरी 2024 से बकाया लंबित है. हम लोगों को बैंकों के द्वारा बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है. वाहन मालिकों ने आरोप लगाया कि कंपनी के द्वारा हर रोज पैसे डालने को लेकर टाइम लिया जाता है,  लेकिन उनके खातों में पैसे नहीं डाले जाते है. इस संबंध में पूछे जाने पर टायकून मैनेजमेंट द्वारा बताया गया कि कार्य बाधित किये जाने से कंपनी को अब तक 3 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow