बोकारो जिले में 61.41 प्रतिशत मतदान : डीसी
Bokaro : बोकारो जिले में शनिवार को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिले में शाम 5 बजे तक 61.41 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव ने वोटिंग समाप्त होने के बाद प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 64.76 […]
Bokaro : बोकारो जिले में शनिवार को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिले में शाम 5 बजे तक 61.41 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव ने वोटिंग समाप्त होने के बाद प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 64.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले में विधानसभा वार वोटिंग की बात करें, तो गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 67.62 प्रतिशत, बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 63.69 प्रतिशत, बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 52.07 प्रतिशत व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 71.41 प्रतिशत मतदान हुआ.
डीसी ने बताया कि मॉक पोल व मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम व वीवीपैट में खराबी की शिकायत मिलने के बाद मशीनों को बदल दिया गया. स्वच्छ मतदान के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हर बूथ पर वेबकास्ट व सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर के 150 मतदाताओं का नाम हो गया डिलीट, शपथपत्र देकर किया वोट
What's Your Reaction?