BREAKING : रामगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया आलोक गिरोह का सरगना
Ramgarh: रामगढ़ और हजारीबाग जिला के बॉर्डर कुज्जु में पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया है. दो जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद है. मुठभेड़ रामगढ़ के कुजू में हुई है. दोनों जिलों के एसपी मौके पर मौजूद हैं. मिली जानकारी के अनुसार, हज़ारीबाग की चरही पुलिस अपराधियों के पीछे लगी थी. […]
Ramgarh: रामगढ़ और हजारीबाग जिला के बॉर्डर कुज्जु में पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया है. दो जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद है. मुठभेड़ रामगढ़ के कुजू में हुई है. दोनों जिलों के एसपी मौके पर मौजूद हैं. मिली जानकारी के अनुसार, हज़ारीबाग की चरही पुलिस अपराधियों के पीछे लगी थी.
वहीं सूचना मिलने के बाद रामगढ़ के कुजू पुलिस भी घेराबंदी में जुटी. इसी बीच चरही पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ हो गयी और मुठभेड़ एक अपराधी मारा गया. अपराधी का नाम आलोक गिरोह के सरगना राहुल तुरी उर्फ आलोक है. यह मुठभेड़ कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में हुई है. हजारीबाग और रामगढ़ दोनों जिलों के एसपी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस के अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें – गुरुजी का नाम काफी है, आदिवासी गरीब पिछड़ों के लिए यही हैं रत्नः सीएम
What's Your Reaction?