नहीं रहे महंत जीतू दास, औरंगा नदी तट पर किया गया अंतिम संस्कार
Latehar : प्राचीन शिव मंदिर बाजारटांड के पुजारी महंत जीतू दास का निधन हो गया. महंत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को औरंगा नदी तट पर किया गया. जीतू दास के बेटे भोला दास के अनुसार, उनके पिता की तबीयत गुरु पूर्णिमा की रात खराब हो गयी थी. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. […]
Latehar : प्राचीन शिव मंदिर बाजारटांड के पुजारी महंत जीतू दास का निधन हो गया. महंत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को औरंगा नदी तट पर किया गया. जीतू दास के बेटे भोला दास के अनुसार, उनके पिता की तबीयत गुरु पूर्णिमा की रात खराब हो गयी थी. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने हार्ट अटैक होने की बात कहकर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
महंत के निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया
मालूम हो कि महंत जीतू दास ने मंदिर की बाजारटांड़ की भूमि को माफिया के कब्जे से बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था. स्थानीय लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करने वालों में स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम, प्रमोद प्रसाद सिंह, सीतामनी तिर्की, अधिवक्ता सुनील कुमार, बीमा अभिकर्ता बद्री प्रसाद, श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के संरक्षक अभिनंदन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार साहू, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, सचिव आशीष टैगोर के अलावा समिति के रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, राजू रंजन सिंह, आकाश कुमार, प्रभात कुमार, अंकित पांडेय, विशाल कुमार, बिहारी प्रसाद, महेंद्र प्रसाद समेत कई लोग शामिल हैं.
What's Your Reaction?