न्यायिक जांच आयोग के सदस्य प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ भगदड़ वाली जगह का मुआयना किया
Prayagraj : महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पूर्व देर रात मची भगदड़ की घटना की जांच के लिए गठित किये गये न्याययिक जांच आयोग के सदस्य आज शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया. बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्वन में तीन सदस्यीाय जांच आयोग […]
Prayagraj : महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पूर्व देर रात मची भगदड़ की घटना की जांच के लिए गठित किये गये न्याययिक जांच आयोग के सदस्य आज शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया. बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्वन में तीन सदस्यीाय जांच आयोग का गठन किया गया है.
VIDEO | Praygraj: The three-member judicial commission, constituted to probe the Maha Kumbh stampede, arrives at Triveni #Sangam to conduct inquiry. The judicial panel is headed by Justice (retired) Harsh Kumar.#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/iE5CCSg6tb
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2025
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Uttar Pradesh | Judicial commission reaches Swaroop Rani Nehru Hospital, in Prayagraj
The commission has been formed to investigate the stampede which occurred on 29 January. pic.twitter.com/mpUWoF4qGt
— ANI (@ANI) January 31, 2025
रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के अलावा आयोग में पूर्व डीजीपी वीके गुप्तां और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह सदस्य हैं. जांच आयोग के सदस्यम कल गुरुवार को लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पहुंचे थे. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि यूपी की योगी सरकार ने हमसे एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. कहा कि जांच में कितना समय लगेगा, अभी इस पर कहना जल्दरबाजी होगा. हम जल्दा काम पूरा करने की कोशिश करेंगे.
मुख्यस सचिव और डीजीपी गुरुवार को पहुंचे थे
सीएम योगी के निर्देश पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ नगर का दौरा किया था. दोनों मेला क्षेत्र में एक वॉच टावर पर पहुंचे, जहां से उन्होंने भगदड़ के बाद महाकुंभ में स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने आगामी अमृत स्नान के लिए की गयी तैयारियों का भी जायजा लिया. मुख्यी सचिव ने कहा कि हमें अब बसंत पंचमी के अमृत स्नान को शून्य त्रुटि वाला आयोजन बनाने पर ध्यान देना है कहा कि जिन स्थलों पर सर्वाधिक भीड़ होगा, वहां ज्यादा से ज्यादा अधिकारी सुरक्षाबलों के साथ मौजूद रहेंगे प्रयागराज जिले की सीमा पर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?