महाराष्ट्र : CM कौन होगा ? देवेंद्र फडणवीस ने कहा, तीनों दलों के नेता मिल बैठकर फैसला लेंगे
महाराष्ट्र में हमें बहुत बड़ी जीत मिली है. यहां ईवीएम पक्षपाती हो गयी है यहां लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी है. Mumbai : महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन (महायुति) बंपर जीत की ओर बढ़ रहा है. महायुति समर्थकों में जश्न का माहौल है.पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस […]
महाराष्ट्र में हमें बहुत बड़ी जीत मिली है. यहां ईवीएम पक्षपाती हो गयी है यहां लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी है.
Mumbai : महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन (महायुति) बंपर जीत की ओर बढ़ रहा है. महायुति समर्थकों में जश्न का माहौल है.पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम बनने के सवाल पर कहा कि महायुति में पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता मिल बैठकर इस पर फैसला लेंगे. कहा कि फैसला सबको स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है. शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत के बयान को लेकर देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि…सबसे पहले, मैं संजय राउत पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. लेकिन मैं आज प्रतिक्रिया दे रहा हूं.क्योंकि यह जरूरी है.
#MaharashtraElection2024 | Maharashtra CM Eknath Shinde says, “Our government was the common man’s government. I’m thankful to PM Modi for his incredible support. Women, children & farmers were the centre point for us. We want to convert the common man into Superman. For me, the… pic.twitter.com/Z9EGkrEfji
— ANI (@ANI) November 23, 2024
#MaharashtraElection2024 | Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis says, “I will say only this that we are bowed before Maharashtra and its people. It has increased our responsibility and Maharashtra has shown its full support for Modi ji and we will do everything to reciprocate… pic.twitter.com/xPWmnQOKYk
— ANI (@ANI) November 23, 2024
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड में वैध तरीके से जीत हासिल की
देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा, मुझे पता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड में जीत हासिल की है.और यह बहुत ही वैध तरीके से जीती है. वहां चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हुआ, वहां चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया, वहां की ईवीएम इतनी मजबूत थी कि उसे हैक नहीं किया जा सका और महाराष्ट्र में हमें बहुत बड़ी जीत मिली है. यहां ईवीएम पक्षपाती हो गयी है यहां लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी है. कहा कि कभी-कभी आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत होती है. बता दें कि संजय राउत ने कहा था कि यह जनता का फैसला नहीं है. कुछ तो गड़बड़ है. आरोप लगाया कि महायुति(भाजपा) ने पूरी मशीनरी पर कब्जा कर लिया. कहा कि इस राज्य की जनता बेईमान नहीं है. पूछा कि शिंदे के सारे उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हम महाराष्ट्र के नागरिकों के सामने सिर झुकाते हैं
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हम महाराष्ट्र के नागरिकों के सामने सिर झुकाते हैं, जनता की इस जीत को हम समझते हैं और हम फिर से जनता को सिर झुकाते हैं और उन्हें कहते हैं कि हम उन्हें निराश नहीं करेंगे, हम उनके लिए काम करेंगे. सीएम शिंदे ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, हमने बहुत सारे चुनाव देखे हैं, लेकिन इस चुनाव में लोगों ने अलग नतीजा दिखाया. लोगों ने महायुति गठबंधन के प्रति प्यार दिखाया. लाडली बहन, लाडला भाऊ, जैसी योजनाओं से लोगों तक मदद पहुंची है.
सभी ने महायुति के प्रति प्यार और स्नेह दिखाया. हम उन्हें नमन करते हैं. हम प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. उनके कारण ही जीत मिली है. गृह मंत्री ने यहां आकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया है. नड्डा जी, गडकरी जी समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्ति करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि एक प्रकार से सामूहिक प्रयासों से सफलता मिली है
विपक्ष बोल रहा है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, अजित पवार ने उठाये सवाल
अजित पवार ने कहा कि ऐसा जनादेश है कि हम जमीन पर काम करेंगे. हम सभी अनुभवी हैं. हमें केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त है, जो हम सभी के लिए प्रमुख समर्थन है. विपक्ष अब बोल रहा है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, लोकसभा के दौरान EVM ठीक थी लेकिन अब यह ठीक नहीं है, हमने झारखंड खो दिया है. लेकिन वे फिर भी दोष लगाते हैं. महाराष्ट्र के सभी छह क्षेत्रों ने हमें महान जनादेश दिया है. यह महायुति की विजय है.
What's Your Reaction?